Ghazipur: पूरे दिन बूंदाबादी से मौसम सुहाना, आने वाले पांच दिनों तक घने बादल छाए रहेंगे
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पूरे दिन हुई बूंदाबांदी से शनिवार को मौसम सुहाना हो गया। आसमान में काले घने बादल छाए रहे। साथ ही ठंडी हवाओं ने गर्मी से निजात दी। बारिश के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में धान की रोपाई होती रही। नगर में बारिश के कारण बहुत स्थानों पर जलजमाव हो गया जिससे आवागमन करने वालों को दिक्कत का सामना करना पड़ा।
बीते कुछ दिनों से आसमान पर बादलों के छाए रहने का सिलसिला बना हुआ है। शनिवार को सुबह से ही मौसम सुहाना हो गया। बूंदाबादी होने से मौसम खुशगवार हो गया। पूरे दिन रिमझिम बारिश होती रही। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में किसान अपने खेती बारी के काम में लगे रहे। किसानों ने धान की रोपनी का काम किया।
कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम विशेषज्ञ कपिलदेव शर्मा ने बताया कि अधिकतम तापमान 27 एवं न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। बताया कि आने वाले पांच दिनों के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार घने बादल छाए रहेंगे। साथ ही मध्यम वर्षा होने की उम्मीद है। अधिकतम तापमान 29 से 32 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 23 से 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।