Ghazipur: मिशन शक्ति के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वालीं गाजीपुर जिले की 75 महिलाएं हुईं सम्मानित
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मिशन शक्ति फेज-3 के मौके पर शनिवार को जिला मुख्यालय सहित सभी थानों में विविध कार्यक्रम आयोजित हुए। समाज के लिए बेहतर काम करने वाली 75 महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। महिलाओं ने पुरुषों को रक्षा सूत्र देकर सुरक्षा का संकल्प लिया। महिला पावर लाइन, हेल्प लाइन, एंबुलेंस सेवा, चाइल्ड लाइन, सीएम हेल्पलाइन, एमरजेंसी सेवा लाइन जैसे फोन नंबरों को हमेशा याद रखकर किसी भी महिला बच्चे वृद्ध या अन्य आपराधिक कृत्य में सहायता पाने को प्रेरित किया गया।
मिशन शक्ति के तीसरे चरण का लाइव प्रसारण भी हर जगह किया गया। जिला पंचायत सभागार में आयोजित महिला सम्मान समारोह का जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, सदर विधायक संगीता बलवंत, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा शुभांरभ किया गया। नेहरू युवा केंद्र की छात्राओं द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
छात्राओं ने निकाली रैली
गाजीपुर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्रज्ञा रेंजर्स, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं एनसीसी की छात्राओं की एक संयुक्त रैली निकाली, जो जिला पंचायत सभागार में पहुंची। यहां जिलाधिकारी एवं जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा महाविद्यालय की प्राचार्य डा. सविता भारद्वाज, संस्कृत विभाग से डा. अनीता कुमारी, हिदी विभाग से डा. शशि कला जायसवाल, इतिहास विभाग से डा. सारिका सिंह, कार्यालय संवर्ग से लवली सिंह समेत पांच महिलाओं को सम्मानित किया गया।
मुहम्मदाबाद कोतवाली में महिलाओं की सुरक्षा आदि को लेकर चलाए जा रहे योजनाओं व कानूनों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में निरीक्षक रामकवल यादव, राजीव त्रिपाठी, सभासद संगीता गुप्ता, सुजीत गुप्ता, अभय वर्मा आदि शामिल रहे।
स्वावलंबी हों महिलाएं
कासिमाबाद कोतवाली परिसर में महिला पुलिसकर्मियों, महिला लेखपाल व आशा कार्यकर्ताओं ने पुलिस कर्मियों को राखी बांध अपनी रक्षा का संकल्प दिलाया। क्षेत्राधिकारी विजय आनंद शाही, कोतवाल श्याम जी यादव, फूलचंद पांडेय, सुष्मिता सिंह, पूजा रानी, आदि रहीं। रक्षा सूत्र बांधकर लिया संकल्प
दिलदारनगर थाना में महिलाओं ने पुलिस कर्मियों के हाथों में रक्षा सूत्र बांधकर सुरक्षा का संकल्प लिया। इसमें कुश स्मारक बालिका स्कूल की प्रधानाचार्य आभा सिंह कुशवाहा, थाना निरीक्षक कमलेश पाल, मौजूद रहीं। महिलाओं को दी राखी व मास्क
खानपुर थानाध्यक्ष जितेंद्र बहादुर और उमा पब्लिक स्कूल बेलहरी की प्रिसिपल स्मिता सिंह ने सभी महिलाओं एवं बालिकाओं को इस अभियान से जोड़कर सभी महिलाओं और युवतियों को आत्मनिर्भर बनने के साथ समाज के अन्य लोगों के लिए सुरक्षा का माहौल बनाने के लिए जागरूक किया गया। जिला पंचायत सदस्य निशा यादव और कमलेश यादव राय साहब आदि थे।
मातृ शक्तियों में था उत्साह
दुल्लहपुर थाने में रिशु मिश्रा पूजा पांडेय ने कहा कि बिगड़ते हुए समाज को सही दिशा दिखाने में मातृशक्तियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इसके लिए शिक्षा और संस्कार आवश्यक है। इसमें महिला कांस्टेबल रंजना सिंह, संध्या गुप्ता, ज्योति यादव महिलाएं उपस्थित रहीं।
जखनियां में एकल विद्यालय की बहनों ने क्षेत्राधिकारी गौरव सिंह, कोतवाल शिवप्रताप वर्मा व पुलिस निरीक्षक वैभव सिंह के साथ ही थाने में तैनात पुलिसकर्मी भाइयों की कलाई में रक्षा सूत्र बांधते हुए मंगल होने की कामना के साथ आरती उतारी। कार्यक्रम की अध्यक्षता वंदना सिंह व संचालन कोतवाल ने किया।