Ghazipur News: गाजीपुर जिले में आज मेगा टीकाकरण अभियान, उठाएं लाभ
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम में तेजी लाने के लिए आज यानि तीन अगस्त को पूरे जनपद में मेगा टीकाकरण किया जाएगा। इसको लेकर माइक्रोप्लान बना लिया गया है। इस दिन 53 हजार लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है। अब तक जनपद में 7.77 लाख लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। टीकाकरण में 57674 लोगों का टीकाकरण कर ट्रामा सेंटर मुहम्मदाबाद अपना प्रथम स्थान बरकरार रखा है।
एसीएमओ डा. उमेश कुमार ने बताया कि इस मेगा टीकाकरण अभियान में सभी ब्लाकों का लक्ष्य तय कर दिया गया है। इसके सापेक्ष वैक्सीन का आवंटन भी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि टीकाकरण के साथ ही डेटा भी पोर्टल पर अपलोड करना है, यानी जब वैक्सीनशन का कार्य बंद हो तो अपडेशन भी पूरा होना चाहिए। अगले दिन के लिए नहीं छोड़ना है। आगे बताया कि स्लाट खुला हुआ है, कोई भी आनलाइन पंजीकरण करा सकता है। यदि पंजीकरण नहीं हो पाया है तो टीकाकरण केंद्र पर ही उनका पंजीकरण कर दिया जाएगा।
किस केंद्र को मिला कितना टीका
करंडा 3000, मनिहारी 3000, जमानियां 3000, मुहम्मदाबाद 3600, जखनियां 3600, देवकली 3500,सैदपुर 3600, भदौरा 3600, सुभकारपुर 3000, मिर्जापुर 3000, बाराचवर 3500, बिरनो 2800, गोड़उर 2600, कासिमाबाद 3600, मरदह 3000, रेवतीपुर 2600 और अर्बन को 2000 डोज दिया गया है।
अस्पतालों के अलावा नौ स्कूलों पर भी लगेगा कैंप
गाजीपुर जिले के सैदपुर क्षेत्र के सीएचसी व पीएचसी के अलावा नौ प्राथमिक विद्यालयों पर मंगलवार को टीकाकरण का महाशिविर लगाया जाएगा। कुल 3600 लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य पूरा करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रत्येक शिविर के लिए अलग-अलग टीमें बनाई हैं। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावा खानपुर सीएचसी, गोरखा, अनौनी, नायकडीह पीएचसी पर रोज की तरह क्रमश: 900, 300 व 200-200 लेागों का टीकाकरण किया जाएगा।
इसके अलावा बेलहरी, सौना, विक्रमपुर, उचौरी, भैरोपुर, अमेहता, रामपुर, नरायनपुर ककरहीं व करमपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय पर टीकाकरण शिविर लगाया जाएगा। प्राथमिक विद्यालयों पर लगने वाले कैंप में 200-200 लोगों का टीकाकरण होगा। प्रत्येक जगह आशा, आंगनबाड़ी, एएनएम उपलब्ध रहेंगी। चिकित्सकों की टीम लगातार शिविरों का निरीक्षण करेगी।
टीकाकरण प्रभारी डा. प्रकाश पांडेय ने ग्रामप्रधानों, स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ ही बुद्धजीवियों से अपील किया है कि वे लोगों को टीकाकरण शिविर में भेजें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीकाकरण कराया जा सके। जिले में मंगलवार को 53 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। लोगों को चाहिए कि वह अपनी सहूलियत के हिसाब से नजदीकी सेंटर पर पहुंचकर टीकाकरण कराएं।-मंगला प्रसाद सिंह, जिलाधिकारी।