Today Breaking News

गाजीपुर में झमाझम बरसात से मिली राहत, गिरा तापमान

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कई दिनों से गर्मी व उमस झेल रहे लोगों के लिए सोमवार की दोपहर बाद राहत भरी बरसात हुई। तेज हवा के साथ बारिश से ना सिर्फ उमस व गर्मी से राहत मिली, बल्कि मौसम भी खुशगवार बन गया। हालांकि, बारिश ज्यादा देर तक तो नहीं हुई। 

करीब आधे घंटे के बाद धीरे-धीरे बंद हो गयी,पर आसमान में गड़गड़ाहट देर तक होती रही। यह बारिश जिले के अधिकांश क्षेत्रों में हुई है। इससे किसानों को भी काफी राहत मिली है। इससे उनके चेहरे भी खिल उठे। क्योंकि सूख रही फसलों को संजीवनी मिली है। कई दिनों से बारिश के नहीं होने से खेतों में फसलें पीली व सूखने के कगार पर पहुंच रही थीं। धान की फसल को अभी पर्याप्त पानी की आवश्यकता है, ऐसे में बारिश का होना अमृत मिलने के समान है। बारिश के चलते तापमान में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। 

क्योंकि बारिश थमन के करीब एक घंटे बाद फिर से उमस महसूस होने लगी थी। हवा भी काफी मंद गति से चलने लगी थी। बारिश के ज्यादा देर तक नहीं होने से तापमान में भी कोई खास परिवर्तन नहीं हुआ। सोमवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री पर बना रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री पर रहा। मौसम को देखते हुए इसके वैज्ञानिकों का मानना है कि अभी आसमान में काले बादलों की आवाजाही बनी रहेगी और बीच-बीच में बारिश होने की संभावना बनती रहेगी। इधर दोपहर बाद तेज बारिश होने के चलते शहर के चित्रगुप्ता चौराहा, कचहरी रोड, निर्वाचन कार्यालय, रायफल क्लब परिसर, विकास भवन चौराहा के समीप, पुलिस लाइन चौराहा, मालगोदाम रोड, सकलेनाबाद-मालगोदाम रोड, मिश्रबाजार-विशेश्वरगंज रोड सहित रौजा, चंदननगर, फुल्लनपुर, खोवामंडी आदि कई जगहों पर जल जमाव की स्थित बन गयी थी। 

बारिश के समय बाजारों में फंसे लोग इसके बंद होने के बाद किसी तरह जल जमाव से बच-बचाकर अपने-अपने गन्तव्य व घरों तक पहुंचे। कई दिनों से गर्मी व उमस झेल परेशान हाल लोगों सहित युवक व बच्चों ने घरों की छतों-बारजों, सड़कों, मैदानों आदि जगहों पर बारिश में भींगकर इसका आनंद उठाया। इस बारिश से सबसे अधिक लाभ किसानों को पहुंचा है। बिन बारिश सूख रही फसलों को संजीवनी मिली है। 

अभी कुछ दिनों तक बारिश जारी रहने की संभावना जतायी जा रही है। तेज बारिश के चलते लोगों को गर्मी से तो जरूर राहत मिली है, लेकिन जलभराव के कारण परेशानी भी उठानी पड़ी। करंडा संवाद के क्षेत्र में सोमवार की दोपहर बाद हुई झमाझम बरसात से जहां उमस भरी गर्मी से राहत मिली है, तो वहीं सड़कों पर जल जमाव से आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा। 

थोड़ी देर के लिए हुई मुसलाधार बरसात से जगह-जगह सड़कों पर घुटने भर तक पानी लग गया था। हालांकि यह पानी जल्द ही सड़क से हट भी गया। बरसात होने से काफी राहत लोगों ने महसूस की है। इधर कई दिनों से हो रही धूप से लोग गर्मी से बेहाल हो गये थे। वहीं खेतों में फसलों को पानी की भी आवश्यकता थी। बारिश के होने से फसलों को नयी जान मिली है।

'