Today Breaking News

गाजीपुर में खतरे के निशान से डेढ़ मीटर उपर बह रही गंगा, CM योगी कल गहमर में बांटेंगे बाढ़ राहत सामग्री

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में गंगा का जलस्‍तर खतरे के निशान से लगभग डेढ़ मीटर उपर पहुंच गया है। गंगा का पानी दोपहर दो बजे तक 64.610 मीटर के जलस्‍तर पर पहुंच गया है। बाढ़ कंट्रोल रुम ने बताया कि गंगा का पानी चार घंटे में दो सेंटीमीटर की रफ्तार से बढ़ रहा है। 

गाजीपुर जिले में गंगा का जलस्‍तर

गंगा का पानी खतरे के निशान डेढ़ मीटर उपर बहने से पूरे जिले के सहायक नदियों में भीषण बाढ़ आ गया है। जिससे जिले के करीब आठ-दस ब्‍लाक सैदपुर, देवकली, करंडा, गाजीपुर, मुहम्‍मदाबाद, जमानियां, रेवतीपुर, भदौरा, भांवरकोल आदि ब्‍लाक भीषण बाढ़ की चपेट में आ गये हैं। सैकड़ों गांव का संपर्क मुख्‍य मार्ग से कट गया है। 

अब नाव के रास्‍ते ही आवागमन हो रहा है। जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ पीडि़तों को हर संभव मदद का प्रयास किया जा रहा है। 13 अगस्‍त को प्रात: 9:30 बजे सीएम योगी गहमर इंटर कालेज पहुचेंगे। वहां पर बाढ़ पीडि़तों से मिलकर उन्‍हे राहत सामग्री बांटेंगे। इसके बाद अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से वार्ता करेंगे। 

कार्यक्रम के अंत में मीडियाकर्मियों से बातचीत करेंगे। सीएम योगी जनपद के बाढ़ग्रस्‍त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे।मुख्यमंत्री जी आगमन के पूर्व तैयारियों निरीक्षण कार्यक्रम स्थल गहमर एवम हेलीपेड का निरीक्षण करते हुए युवा एमएलसी चँचल जी, जिलाधिकारी एवम अन्य अधिकारीगण, कार्यकर्ता गण की मौजूद रहे.

'