Today Breaking News

Ghazipur: नाले में मछली पकड़ने गए युवक की डूबकर मौत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के भांवरकोल क्षेत्र के शेरपुर कला के पास पानी से लबालब भरे भागड़ नाले में सोमवार की दोपहर मछली पकड़ने गए शेरपुर कला निवासी चंदन बारी (25) की डूबने मौत हो गई। 

इससे स्वजन में कोहराम मच गया। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। थानाध्यक्ष हरि नारायण शुक्ल सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतक के पिता रवींद्र बारी ने बताया है कि उनका पुत्र चंदन भागड़ नाले में मछली पकड़ने गया था। इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया। आसपास के लोग उसे डूबते देख शोर मचाने लगे। लोगों ने उसे बचाने का प्रयास, लेकिन तब तक बहुत देर हो गई और डूबकर चंदन की मौत हो गई। 

गंगा नदी से निकलने वाला भागड़ नाला शेरपुर गांव के पास से होकर गया है। बारिश या बाढ़ में गंगा का जलस्तर बढ़ने से इस नाले के रास्ते पानी मैदानी भाग में फैलता है। 

दो-तीन साल पहले शेरपुर कला से आमघाट जाने वाले मार्ग के पास इस भागड़ नाले से खोदाई कर मिट्टी निकाल लेने के कारण वहां नाले की गहराई 15-20 फीट हो गई है, जो पानी से भर जाने पर खतरनाक हो जाता है। लगभग दो साल पूर्व इसी गड्ढे में डूबने से शेरपुर कला के ही श्याम मोहन उपाध्याय का बारह वर्षीय पुत्र भोलू की भी मौत हो गई थी।

'