गाजीपुर में बिना फिटनेस के स्कूल बस चलाए तो होगी कार्रवाई - एआरटीओ
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कोरोना संक्रमण के कारण बंद चल रहे विद्यालय शासन के निर्देश पर आज से खुल जाएंगे। इसको लेकर स्कूल प्रबंधन ने अपनी तैयारी पूरी करते हुए वाहनों बाहर निकाल दिया है। इनमें से ऐसे बहुत से वाहनों का फिटनेस नहीं कराया गया है। ऐसे सभी लोगों को एआरटीओ राम सिंह ने चेताया है कि वे अपना फिटनेस सही करा लें, अन्यथा पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
आज से जूनियर स्तर तक के विद्यालय खुल जाएंगे। इनके अधिकतर बसों में बच्चों की सुरक्षा के लिए कोई संसाधन उपलब्ध नहीं हैं। लंबे समय से बसों का संचालन नहीं होने के कारण कई बसें खराब हो चुकी हैं। एआरटीओ ने विद्यालय संचालकों को निर्देशित किया है कि छात्रों को घर से स्कूल लाने और ले जाने के लिए लगाए गए वाहनों की फिटनेस सुनिश्चित करा लें। निर्धारित सुरक्षा मानकों को तत्काल पूरा करा लें। उन्होंने कहा कि यदि ऐसे वाहनों से किसी प्रकार की घटना होती है तो उसके लिए विद्यालय प्रबंधन जिम्मेदार होगा।
यह निर्धारित किया गया है मानक
स्कूल बस के लिए मानक निर्धारित किया गया है। विद्यालय संचालकों को फिटनेस कराने का निर्देश दिया गया है, जो बिना फिटनेस के वाहन चलाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।- राम सिंह, एआरटीओ।