Today Breaking News

Ghazipur: समय से पूरा कराएं शौचालयों का निर्माण - जिलाधिकारी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जिलाधिकारी गाजीपुर एमपी सिंह ने राइफल क्लब में बुधवार को सभी ब्लाकों में मिशन कायाकल्य योजना के तहत विद्यालयों में कराए जा रहे कार्याें की समीक्षा की। कार्य संतोषजनक नहीं पाए जाने पर जिलाधिकारी ने शिक्षाधिकारियों/खंड विकास अधिकारियों पर नाराजगी जताई। कहा कि कायाकल्प के जिन कार्य बिदुओं की प्रगति कम है, उस पर विशेष ध्यान दिया जाए। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन, प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास निर्माण कार्यों को पूर्ण कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग की मिशन कायाकल्प योजना में जुड़े सभी अधिकारी व कर्मचारी आपसी समन्वय के साथ बेहतर से बेहतर रूप दें।जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों के कार्यों का जायजा लिया। ये भी पढ़े: क्या CTET और UPTET परीक्षाओं को पास करने से मिल जाएगी शिक्षक की नौकरी

उन्होंने निर्देश दिया कि संचालित कायाकल्प योजना में अन्य शेष सभी कार्यों को अनिवार्य रूप से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। न्होंने स्कूलों में टाइल्स, रैंप निर्माण, इंटरलाकिग, विद्युतीकरण आदि कार्यों को कराए जाने पर बल दिया। 

जिन-जिन विकास खंडों में बालक, बालिका एवं दिव्यांग शौचालय का निर्माण कार्य अभी अधूरा है, वहां पर एक साथ मजदूर लगाकर कार्यों में तेजी लाने को कहा। मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट पवन कुमार मीणा, पीडी बाल गोविद, डीडीओ श्रीभूषण कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी आदि थे। ये भी पढ़े: यूपी में जल्द 19 हजार होमगार्ड भर्ती, जानिए कितनी मिलेगी सैलरी

'