Ghazipur: एक सितंबर से खुलेंगे जिले के परिषदीय विद्यालय, तैयारी का निर्देश
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कोरोना संक्रमण की वजह से परिषदीय विद्यालय कई माह से बंद है, लेकिन एक सितंबर से शासन के निर्देश बेसिक शिक्षा विभाग विद्यालय खोलने की तैयारी में जुटा है। ऐसे में अध्यापन कार्य शुरू करने से पहले बीएसए हेमंत राव की तरफ से शिक्षकों को विद्यालय परिसर की साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन आदि कार्य को पूरा करने लिए निर्देशित किया है। शिक्षक अभिभावकों के साथ बैठक कर बच्चों को विद्यालय कोरोना प्रोटोकाल के तहत भेजने के लिए चर्चा करेंगे व बच्चों को विद्यालय भेजने के दौरान बच्चों को मास्क पहनाकर विद्यालय भेजने की अपील करेंगे।
पांचवी तक के विद्यालय कोरोना प्रोटोकाल के तहत एक सितंबर से खुलेंगे। इसके लिए शासन से निर्देश जारी कर दिया गया है। कई माह से विद्यालय बंद होने के कारण बच्चें भी विद्यालय जाने के लिए उत्साहित है। पठन-पाठन न होने की वजह से अध्ययनरत सभी बच्चों को प्रमोट कर दिया गया। नए सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया विद्यालयों में चल रही है। कोविड गाइडलाइन के तहत माध्यमिक विद्यालयों को खोले जाने के बाद अब परिषदीय विद्यालयों को भी अगले माह से खुलेगी।
बीएसए की तरफ से जारी निर्देश में विद्यालयों में पेयजल, कायाकल्प कार्य आदि को समय से पूरा करने की बात कही गई। अभियान चलाकर लगाए गए पौधों की नियमित देखभाल की जिम्मेदारी शिक्षकों पर सौंपी गई है। भोजन योजना के तहत बर्तनों, सिलिडरों को भी साफ-सुथरा कर लिया जाए। वहीं विद्यालय परिसर की साफ- सफाई सहित कक्षों को सेनेटाइज करने के लिए निर्देशित किया गया है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने बताया कि सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को विद्यालय की साफ-सफाई सहित सभी बिंदुओं पर विशेष ध्यान देने के लिए निर्देशित कर दिया गया है। वहीं विद्यालय खुलने पर प्रेरणा लक्ष्य, प्रेरणा सूची, प्रेरणा तालिका को शिक्षक उचित स्थान पर चस्पा करना सुनिश्चित करें। उपस्थित पंजिका, नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण संबंधी अभिलेखों को भी सुरक्षित करें। जिस विद्यालय में डेस्क बेंच नहीं है या फिर टूट गई हो वहां बच्चों के बैठने के लिए चटाई की भी व्यवस्था की जानी है। कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए विद्यालय खुलेंगे। जांच के दौरान प्रोटोकाल का पालन नहीं करने पर प्रधानाध्यापक सहित शिक्षक पर उचित कार्रवाई की जाएगी।