Today Breaking News

Ghazipur: संस्कृत विद्यालयों में तैनात होंगे संविदा शिक्षक

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. संस्कृत शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए प्रदेश सरकार ने कदम बढ़ाया है। इस क्रम में संस्कृत विद्यालयों में शैक्षणिक कार्यों को सुचारु रूप से चलाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के तहत मानदेय पर शिक्षकों की तैनाती की जाएगी, साथ ही अन्य संसाधन भी उपलब्ध कराए जाएंगे।

काफी समय से संस्कृत विद्यालय उपेक्षित पड़े हुए हैं। नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक के कारण लंबे समय से शिक्षकों का पद रिक्त हैं। कई विद्यालय भूमि व भवन विहीन हैं। कई में तो प्रधानाचार्य का ही पद खाली है। हालत यह है कि अधिकांश विद्यालयों में पढ़ाई ही नहीं होती। इससे संस्कृत विद्यालयों में छात्रों की संख्या काफी कम हुई है। इसे देखते हुए संस्कृत विद्यालयों को भी संसाधनों से लैस करके गुणवत्तायुक्त शिक्षा देने और छात्रों की संख्या बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार ने पहल की है। 

अशासकीय सहायता प्राप्त संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों व राजकीय संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत दो साल के लिए शिक्षक तैनात किए जाएंगे। यह शिक्षक आयोग से नए शिक्षकों की तैनाती तक अस्थाई रूप से मानदेय पर रहेंगे। पूर्व मध्यमा में 12 हजार व उत्तर मध्यमा में 15 हजार रुपये मानदेय दिया जाएगा। अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक को पत्र भेजकर मानदेय पर शिक्षकों की नियुक्ति का आदेश दिया है। चयन के लिए चयन समिति का गठन किया जाएगा। इसमे संबंधित अशासकीय संस्कृत माध्यमिक विद्यालय के प्रबंधक अध्यक्ष, जिलाधिकारी से नामित अधिकारी, मंडलीय उप निरीक्षक संस्कृत पाठशाला व संपूर्णानद संस्कृत विश्वविद्यालय से नामित दो विशेषज्ञ सदस्य होंगे।

13 पदों पर होनी है नियुक्ति

गाजीपुर जनपद में 10 वित्तपोषित संस्कृत माध्यमिक विद्यालय और 10 संस्कृत डिग्री कालेज संचालित हो रहे हैं। इसमें से छह वित्तपोषित संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों में कुल 13 खाली पदों पर नियुक्ति होनी है। यह पद लंबे समय से खाली चल रहे हैं।

अपर मुख्य सचिव के आदेश पर संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों में रिक्त पदों पर नियुक्ति की जानी है। इसका विज्ञापन जारी कर दिया गया है। जो भी आवेदन आएंगे, नियमानुसार उनमें से योग्य अभ्यर्थियों का संविदा पर शिक्षक पद पर तैनाती की जाएगी।-डा. ओपी राय, जिला विद्यालय निरीक्षक।

'