Ghazipur: भाजपा ने हमारे समाज को फर्श से तक पहुंचाया - कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर शुक्रवार को क्षेत्र के अलीपुर मदरा स्थित मां चनरा देवी सच्चिदानंद गर्ल्स डिग्री कालेज में आयोजित महाराजा सुहेलदेव विचार गोष्ठी में भाग लिए।
उन्होंने कहा कि भारत माता के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर करने वाले हमारे पूर्वज महाराजा सुहेलदेव राजभर इसी राज भूमि के लिए लड़े थे। आज भाजपा ने कई बड़े फैसले लेते हुए हमारे समाज को फर्श से अर्श तक पहुंचाया है। गाजीपुर की धरती पर राजभर समाज का बेटा नेतृत्व करेगा कि नहीं यह आपको तय करना है।
कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गाजीपुर की धरती पर हमारे समाज को सम्मानित कर गौरवान्वित किया। उन्होंने पांच सौ वर्ष पुराने अयोध्या विवाद के साथ ही 370 धारा के विवाद को समाप्त किया, जो समय की मांग रही। भारत जैसे लोकतंत्र में प्रधानमंत्री ने सरदार वल्लभभाई पटेल का नाम लिया तो सर्वप्रथम महाराजा सुहेलदेव राजभर का भी नाम लिया।
उत्तर प्रदेश की बात करें तो गाजीपुर, बनारस, चंदौली को छोड़ दें तो हमारा समाज पीछे है। जो 60 फीसद लोग आज भी झुग्गी झोपड़ी में जीवन-यापन करने पर मजबूर हैं। इसका गुनाहगार कौन है इसे समझना होगा। डा. मुराहू राजभर, प्रेम राजभर, डा. बीके राजभर, लालसा राजभर ने भी संबोधित किया। संचालन भाजपायुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश राजभर ने किया। अटल सिंह, झून्ना सिंह, प्रमोद वर्मा, दयाशंकर सिंह, अवधेश यति, ओम प्रकाश पांडेय आदि रहे।