Ghazipur: पहने होता हेलमेट तो बच जाती जान! ट्रैक्टर ट्राली से भिड़ी थी बाइक, स्वजन में कोहराम
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां कस्बा बाजार स्थित देशी शराब दुकान के सामने गुरुवार को आगे जा रहे ट्रैक्टर ट्राली के पीछे से तेज रफ्तार बाइक जा भिड़ी। इस हादसे में बाइक चालक हेतिमपुर गांव निवासी आकाश शर्मा (25) की मौत हो गई, जबकि उसका मित्र राहुल शर्मा (24) गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। मौत से स्वजन में कोहराम मचा रहा।
आकाश व राहुल भैदपुर स्थित पेट्रोल पंप से बाइक में पेट्रोल लेकर तेज गति से तहसील की ओर जा रहे थे। रफ्तार तेज होने की वजह से देशी शराब की दुकान के पास आगे जा रहे ट्रैक्टर की ट्राली में पीछे से भिड़ गए। इसके बाद दोनों सड़क पर दूर जा गिरे। आसपास के लोग व दुकानदार खून से लथपथ दोनों घायलों को कस्बा बाजार पीएचसी उपचार के लिए लेकर पहुंचे।
वहां डा. अभिषेक यादव ने आकाश को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल राहुल को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। हालांकि स्वजन जिला मुख्यालय स्थित एक निजी अस्पताल ले गए। आकाश कस्बा बाजार स्थित हार्डवेयर की दुकान पर पिता वकील शर्मा के साथ रहता था। दुकानदारों ने बताया कि आकाश काफी तेज गति में बाइक चला रहा था। दोनों के सिर में गहरी चोट थीं।
माता-पिता का इकलौता पुत्र था आकाश
आकाश शर्मा अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। आकाश की बड़ी बहन पायल शर्मा जिसकी शादी हो गई है। पुत्र की मौत से मां सोमारी शर्मा बेसुध हो जा रही थी। अगल-बगल की महिलाएं उन्हें ढांढस बंधा रहीं थीं।
पहने होता हेलमेट तो बच जाती जान
भैदपुर बाइक में पेट्रोल भरवाने दोस्त राकेश के साथ गया आकाश शर्मा हेलमेट नहीं पहना था। लोगों का कहना था कि अगर आकाश हेलमेट पहने हुए होता तो शायद उसकी जान बच सकती थी, क्योंकि सिर में अत्यधिक चोट लगने से ही उसकी मौत हुई है।