Ghazipur: आर्मी के जवान रामनिवास यादव ने इलाज के दौरान तोड़ा दम
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर निवासी आर्मी के जवान रामनिवास यादव (30) का बुधवार की रात नई दिल्ली में सेना के अस्पताल में इलाज के दौरान निधन मौत हो गया। रामनिवास यादव 20 अगस्त की दोपहर पठानकोट में कमांडो ट्रेनिग के दौरान क्रास कंट्री दौड़ के दौरान बेहोश हो गए थे। वह जम्मू में आरआर यूनिट के 85 आर्मड में तैनात थे। शव शुक्रवार की सुबह घर पहुंचने की संभावना है।
स्वजन के अनुसार रामनिवास की मौत सेना के अधिकारियों की लापरवाही के कारण हुई है। बड़े भाई बृजभूषण यादव ने बताया कि रामनिवास की दौड़ सुबह छह बजे होने वाली थी, लेकिन अधिकारी देर से पहुंचे व भीषण गर्मी में जवानों को दोपहर में ही दौड़ा दिया। रामनिवास नौ किमी दौड़ने के बाद बेहोश हो गए।
रामनिवास अच्छे धावक माने जाते थे। उन्हें हेलीकाप्टर से इलाज के लिए दिल्ली में भर्ती कराया गया। रामनिवास यादव पांच भाइयों में सबसे छोटे थे। सबसे बड़े दोनों भाई बृजभूषण यादव व वीरेंद्र यादव घर पर रहकर खेतीबारी का काम करते हैं। रविद्र यादव व कमलेश यादव भी आर्मी में हैं। रामनिवास 2014 में सेना में भर्ती हुए थे। उनके माता-पिता की मौत हो चुकी है। रामनिवास के दो बेटे विनय (10) व विनित (6) हैं। पत्नी पिकी बच्चों के साथ दिल्ली में ही है।