मौसम समाचार: अगले 24 घंटों में पूर्वांचल समेत यूपी के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. मौसम समाचार: मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान समस्त पूर्वांचल समेत यूपी के कुछ जिलों कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा पूर्वांचल में कई स्थानों पर हल्की से सामान्य वर्षा होने या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने का भी अनुमान है। पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर छिटपुट बारिश हो सकती है। इसी क्रम में 20 व 21 अगस्त को पश्चिमी यूपी में अधिकांश स्थानों और पूर्वांचल वाराणसी, गाजीपुर, मऊ, बलिया समेत कई स्थानों पर बारिश होने के आसार जताए गए हैं।
बीते 24 घंटों में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में कहीं हल्की से सामान्य बारिश हुई तो कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ीं। पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की भी सूचना है। इस अवधि में बलरामपुर के तुलसीपुर, बहराइच के कतर्नियाघाट में नौ-नौ, प्रतापगढ़ के कुण्डा में सात, बस्ती, सीतापुर के नीमसार में पांच-पांच, अयोध्या, खीरी के धौरहरा, प्रयागराज के बर्रा में चार-चार, महोबा, वाराणसी में तीन-तीन, खीरी के पलियाकलां, बाराबंकी के रामसनेहीघाट पर दो-दो सेण्टीमीटर बारिश दर्ज की गई।
19 अगस्त से उत्तर भारत में फिर सक्रिय होगा मानसून
दक्षिण पश्चिम मॉनसून करीब दो हफ्ते के बाद 19 अगस्त से फिर से उत्तर भारत में सक्रिय होगा। यह मौसम समाचार बुधवार को भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दी। आईएमडी ने कहा कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के अलग-अलग स्थानों पर 19 से 21 अगस्त तक भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है। इसने कहा कि हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिम उत्तर प्रदेश में 20- 21 अगस्त को बारिश होने का अनुमान है। बिहार के कुछ स्थानों पर 20- 22 अगस्त को भारी बारिश हो सकती है।