ATM से कितना निकाल सकते हैं कैश, जानें SBI, PNB, ICICI, HDFC बैंकों के एटीएम से कैश निकालने की ताज़ा लिमिट
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. Bank ATM Transactions Limit: एटीएम से कैश निकालने को लेकर अलग-अलग बैंकों का नियम भी अलग-अलग है। कई बार जानकारी ना होने की वजह से हम परेशानी में पड़ जाते हैं। आइए जानते हैं कि देश के बड़े बैंकों में एटीएम से कैश निकालने को लेकर क्या नियम है।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI ATM Transactions Limit)
देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के नियमों के अनुसार आप एक दिन में कम से 100 रुपये और ज्यादा से 20 हजार रुपये एटीएम से निकाल सकते हैं। ये भी पढ़े: २१ किलोग्राम के चांदी के झूले पर झूलेंगे श्रीरामलला, राम झरोखे से मंदिर का दर्शन कर सकेंगे भक्त
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank ATM Transactions Limit)
बैंक की वेबसाइट के अनुसार आप 1 लाख रुपये तक कैश प्लेटिनम चिप कार्ड के जरिए निकाल सकते हैं। वहीं, Visa सिग्नेचर डेबिट कार्ड के जरिए 1.5 लाख रुपये निकाल सकते हैं।
पंजाब नेशनल बैंक (PNB ATM Transactions Limit)
पंजाब नेशनल बैंक प्लेटिनम और Rupay डेबिट कार्ड के जरिए एक दिन में 50,000 रुपये तक निकालने की छूट देता है। जबकि मास्टर डेबिट कार्ड या क्लासिक Rupay कार्ड के जरिए 25,000 रुपये निकाले जा सकेंगे। ये भी पढ़े : प्राइमरी स्कूलों में 68500 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी ध्यान दे!
HDFC बैंक (HDFC Bank ATM Transactions Limit)
प्लेटिनम डेबिट कार्ड के जरिए बैंक 1 लाख रुपये रोजाना कैश निकालने की छूट देता है। यह जानकारी बैंक की वेबसाइट पर दी गई है।
मालूम हो की रिजर्व बैंक के नियमों के अनुसार अगर आप महीने में लिमिट से ज्यादा बार एटीएम का उपयोग करते हैं तो उसके लिए आपको पैसा देना होगा। ग्राहक अपने बैंक के एटीएम से महीने में 5 बार फ्री में पैसा निकाल सकते हैं। जबकि मेट्रो सिटी में अन्य बैंकों के एटीएम से पैसा निकालने के लिमिट तीन बार है। वहीं, छोटे शहरों में अन्य बैंकों के एटीएम से 5 बार पैसा फ्री में निकाल सकते हैं। लिमिट से ज्यादा पैसा निकालने पर आपको हर बार 20 रुपये देना होगा। ये भी पढ़े: उत्तर प्रदेश में 53 हजार पदों आंगनबाड़ी की भर्ती प्रक्रिया 15 सितंबर तक पूरी करने के निर्देश