Ghazipur: पंद्रह हजार डोज मिली कोरोना वैक्सीन, केंद्रों पर होगा वितरण
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कोरोना रोधी टीका लगवाने के लिए लोग जागरुक हो गए है, लेकिन वैक्सीन की कमी रोड़ा बन जाती है। रविवार को वैक्सीन 15 हजार डोज कोल्ड चैन रूम में पहुंच गई हैं। सोमवार को सभी केंद्रों पर वैक्सीनेशन होगा।
कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर जिले में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। लोग कोरोना टीका लगवाने के लिए प्रतिदिन केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। वैक्सीन के अभाव में टीकाकरण रफ्तार नहीं पकड़ रहा है। कई केंद्रों पर वैक्सीन नहीं होने के कारण टीका भी नहीं लगाए जा रहें है।
सोमवार को जिन लोगों को कोरोनारोधी टीका लगनी है, वह केंद्र पहुंचे तो उनके जरूर टीका लगेगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. उमेश कुमार ने बताया 15 हजार डोज मिली हैं। सोमवार को सभी केंद्रों पर विधिवत टीकाकरण होगा। वहीं दूसरी तरफ लोगों का कहना है कि एक जिन में ही 14 से 15 हजार डोज लग जाती है, अगर सोमवार की शाम और डोज नहीं आई तो फिर समस्या होगी। हालांकि जिला प्रतिरक्षण अधिकारी का कहना है कि डोज मिलते रहने की पूरी उम्मीद है और अभियान चलता रहेगा।