Today Breaking News

ख़बरदार! ऑनलाइन न करें ये काम, वरना खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सरकार लगातार डिजिटल इंडिया की मुहिम को बढ़ावा दे रही है। इसका फायदा लॉकडाउन के दौर में देखने को मिला। लेकिन जैसा कि हर सिक्के के दो पहलू होते हैं। वैसे ही डिजिटलीकरण के फायदे के साथ अपने नुकसान भी हैं। ऐसे में सरकार इन खतरों से बचने के लिए समय-समय पर लोगों को सतर्क करती रहती है। 

जिससे लोगों को डिजिटल फ्रॉड से बचाया जा सके। मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स और इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी (MeitY) के अंतर्गत काम करने वाली सरकारी एजेंसी CERT-In की तरफ से लोगों को डिजिटल फ्रॉड में शामिल रहने वाली लिंक्स की जानकारी दी है। साथ ही इन लिंक्स पर भूलकर भी क्लिक ना करने की सलाह दी गई है, नहीं तो आपका बैंक अकाउंट खाली हो जाएगा।

नकली वेबसाइट का लिया जाता है सहारा

इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-IN) के मुताबिक साइबर फ्रॉड करने वाले गिरोह नये तरह के साइबर हमलों को अंजाम दे रहे हैं। इसमें एक ऑनलाइन लिंक का सहारा लिया जा रहा है। इस लिंक्स पर क्लिक करते ही ग्राहक का सारा अकाउंट खाली हो जाता है। इसके लिए हैकर्स Ngrok प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके साइबर फ्रॉड कर रहे हैं। Ngrok प्लेटफॉर्म के जरिए हैकर्स फिशिंग वेबसाइट को होस्ट करते हैं। मतलब फिशिंग वेबसाइट असली बैंकों की नकली वेबसाइट्स होती है। लेकिन इन्हें इस तरह से डिजाइन किया जाता है कि कोई भी धोखा खा जाए। इस तरह लोग नकली वेबसाइट पर बैंक डिटेल डाल देते हैं। जिससे बैंकिंग फ्रॉड को अंजाम दिया जाता है। 

ऐसे बैंकिंग फ्रॉड को दिया जाता है अंजाम 

हैकर्स ग्राहकों को भेजे गये मैसेज में दावा करते हैं कि अगर KYC अपडेट नहीं किया गया, तो उनका बैंक अकाउंट सस्पेंड हो जाएगा। इसके लिए हैकर्स http://446bdf227fc4[.]ngrok[.]io/xxxbank लिंक भेजते हैं और लिंक्स पर क्लिक करके ग्राहकों को ऑनलाइन बैंकिंग डिटेल और मोबाइल नंबर डालने को कहते हैं। इस तरह हैकर्स आपके अकाउंट का कंट्रोल अपने पास रखकर आपके बैंक खाते से पैसे को उड़ा देते हैं। 

इन लिंक्स पर ना करें क्लिक

http:// 1a4fa3e03758.[ ]ngrok [.] io/xxbank

http://1e61c47328d5[.]ngrok[.]io/xxxbank

बता दें कि इसमें XX की जगह आपके बैंक का नाम हो सकता है। जबकि नाम के लास्ट में full-kyc.php भी लिखा हो सकता है।

'