Today Breaking News

Ghazipur: प्रभारी मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने BC सखी को वितरित किया डिवाइस और डेमो चेक

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. रेवतीपुर ब्लाक मुख्यालय पर महिला उत्थान एवं स्वालंबन की दिशा में पहल करते हुए दीनदयाल अंत्योदय योजना एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत समूह की महिलाओं को प्रभारी मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने सोमवार को डिवाइस एवं डेमो चेक का वितरित किया। ब्लाक अन्तर्गत कुल 80 समूह हैं, जिसमें 47 समूह को 32 लाख 70 हजार शासन की तरफ से मिला है।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि महिलाओं के उत्थान के लिए सरकार स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से ही योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है। जिले में 12206 समूहों में करीब 89 करोड़ रुपये भेजे गए हैं, जिसमें 577 समूहों को प्रारंभिक 15 हजार रुपये एवं 244 समूहों को सीआईएफ योजना के तहत एक लाख दस हजार रुपये की राशि भेजी गई है।

उन्होंने सीडीओ एवं अन्य अधिकारियों से जिले के विकास भवन में समूहों के गृह उद्योग को बढ़ावा देने के लिए एक आउटलेट बनवाने की सलाह दी। इसके उपरान्त प्रभारी मंत्री ने सभी विभागों के अधिकारियों संग समीक्षा बैठक की और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

इस अवसर पर विधायक अलका राय, सीडीओ श्रीप्रकाश गुप्ता, जिलाध्यक्ष भाजपा भानूप्रताप सिंह, पशु चिकित्साधिकारी डा. आरपी सिंह, डीपीआरओ रमेश चंद्र उपाध्याय, एडीओ पंचायत मनीष राय, बीडीओ सुरेंद्र बहादुर राणा मौजूद रहे।

सेवराई तहसील क्षेत्र के विकासखंड भदौरा के सभागार कक्ष में भी प्रभारी मंत्री ने महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले समूहों को सम्मानित किया गया व 17 लाख 35,000 का डेमो चेक देकर उन्हें प्रोत्साहित किया। उन्होंने ब्लाक व तहसील मुख्यालय में स्वयं सहायता समूह को कैंटीन देने का निर्देश दिया। 

इस मौके पर विधायक सुनीता सिंह, सीडीओ श्री प्रकाश गुप्ता, उपजिलाधिकारी सेवराई रमेश मौर्य, बीडीओ अरुण कुमार वर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह आदि लोग मौजूद रहे। संचालन उपायुक्त रोजगार गोपाल कृष्ण चौधरी ने किया।


प्रधान आर्दश गांव बनाने का लें संकल्प

दिलदारनगर नगर पंचायत के सभागार कक्ष में विकास खंड भदौरा के नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों व पंचायत सदस्यों का प्रभारी मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला व विधायक सुनीता सिंह ने अंगवस्त्रम व माल्यार्पण कर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधान बिना विवाद के सरकार की योजनाओं को मूर्त रूप दें और अपने गांवों को आदर्श गांव बनाए। विधायक ने कहा कि वह प्रधानों के साथ खड़ी हैं। आह्वान किया कि वे सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचा कर योजनाओं का लाभ दिलाने का कार्य करें। इस मौके पर चेयरमैन अविनाश जायसवाल, अमित जायसवाल, अनिल यादव, आदि रहे। संचालन दीपक गुप्ता व आभार कार्यक्रम के संयोजक राम अवध सिंह ने किया।

'