Today Breaking News

उत्तर प्रदेश में अब जल्द शुरू हो जाएगा 17 नए रोडवेज बस अड्डों का निर्माण

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. यूपी कैबिनेट ने उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के 17 नए बस अड्डों को निजी सार्वजनिक सहभागिता (पीपीपी) मॉडल पर बनाए जाने के संबंध में नई गाइड लाइन के अनुसार संशोधित बिड डाक्यूमेंट को मंजूरी दे दी है। इससे इन बस अड्डों का निर्माण कार्य जल्द शुरू होने का रास्ता साफ हो गया है।

यह फैसला सोमवार को कैबिनेट बाइ सर्कुलेशन लिया गया। प्रदेश सरकार ने पीपीपी मॉडल पर निगम के 23 बस अड्डे विकसित करने का फैसला लिया था। इसमें से 17 का निर्माण प्रथम चरण में कराया जाना है। 

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग द्वारा जारी पीपीपी मॉडल की 2016 की गाइड लाइन द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार इन 17 बस अड्डों को विकसित करने का फैसला लिया है। 

अब कैबिनेट ने इस गाइड लाइन के अनुसार संशोधित किए गए बिड डाक्यूमेंट्स को मंजूरी दे दी है। इसके तहत बस अड्डों को डिजाइन, बिल्ड, फाइनेंस, आपरेट एंड ट्रांसफर मॉडल पर विकसित किया जाएगा।

'