आज से BSNL ने भी बदले अपने प्रीपेड रिचार्ज प्लान, अब कीमत ₹49 से शुरू, मिलेगा 120GB डेटा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) ने 1 अगस्त से अपने कुछ प्रीपेड मोबाइल प्लान वाउचर्स (PVs) और स्पेशल टैरिफ वाउचर्स (STVs) में बदलाव किया है। खास बात है कि इन प्लान्स की सिर्फ वैलिडिटी बदली गई है, बेनिफिट्स में कोई बदलाव नहीं हुआ।मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, जिन 7 प्लान में बदलाव किया गया है उनमें ₹49, ₹75, और ₹94 के स्पेशल टैरिफ वाउचर और ₹106, ₹107, ₹197, ₹397 के प्लान वाउचर शामिल हैं।
49 रुपये का BSNL प्लान
49 रुपये के सस्ते स्पेशल टैरिफ वाउचर में पहले 28 दिन की वैलिडिटी मिलती थी, जिसे घटाकर अब 24 दिन कर दिया गया है। बीएसएनएल के इस प्लान का इस्तेमाल प्रीपेड ग्राहकों वैलिडिटी बढ़ाने के लिए भी कर सकते हैं। प्लान में 45 पैसे/मिनट की कॉल रेट, 2 जीबी डेटा और कुल 100 एसएमएस (किसी भी नेटवर्क के लिए) मिलते हैं।
75 रुपये और 94 रुपये के BSNL प्लान
75 रुपये के रिवाइज्ड BSNL प्लान में ग्राहकों को 50 दिन की वैलिडिटी के साथ किसी भी नेटवर्क पर 100 मुफ्त कॉलिंग मिनट, 2 जीबी फ्री डेटा और फ्री BSNL ट्यून्स का फायदा मिलता है। इसी तरह 94 रुपये के प्लान में 60 दिन की वैलिडिटी के साथ किसी भी नेटवर्क पर 100 मुफ्त कॉलिंग मिनट, 3 जीबी फ्री डेटा और फ्री BSNL ट्यून्स का फायदा मिलता है। दोनों ही प्लान में कॉलिंग मिनट खत्म होने के बाद 30 पैसे प्रति मिनट का चार्ज लिया जाएगा।
106 रुपये और 107 रुपये के BSNL प्लान
कंपनी के ये दोनों ही प्लान सुविधाओं में एक जैसे ही हैं। इनमें पहले 100 दिन की वैलिडिटी मिलती थी, जिसे अब घटाकर 84 दिन कर दिया गया है। इसके साथ ही 100 मुफ्त कॉलिंग मिनट, 3 जीबी फ्री डेटा और फ्री BSNL ट्यून्स का फायदा मिलता है। अंतर की बात करें तो 106 रुपये के प्लान में मिनट खत्म होने के बाद वॉइस कॉलिंग चार्ज प्रति सेकेंड और 107 रुपये में वॉइस कॉलिंग चार्ज प्रति मिनट के हिसाब से लिया जाता है।
197 रुपये और 397 रुपये के BSNL प्लान
197 रुपये के प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज 2 जीबी डेटा, रोज 100 एसएमएस, और Zing Music ऐप का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। प्लान की वैलिडिटी 150 दिन की हैं, लेकिन मुफ्त सुविधाएं शुरुआती 18 दिन ही मिलती हैं। इसी तरह 397 रुपये के प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज 2 जीबी डेटा, रोज 100 एसएमएस, Lokdhun Content और बीएसएनएल ट्यून्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। प्लान की वैलिडिटी 300 दिन की हैं, लेकिन मुफ्त सुविधाएं शुरुआती 60 दिन ही मिलती हैं।
इस जानकारी को शेयर करें