Today Breaking News

यह देखो भाजपा का खेल, खा गयी राशन पी गई तेल का नारा लगाकार गाजीपुर में सपाइयों ने चलाई साइकिल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान एवं प्रदेश अध्यक्ष माननीय नरेश उत्तम पटेल जी के निर्देश पर छोटे लोहिया के नाम से दुनिया में विख्यात स्व. जनेश्वर मिश्र जी की जयंती पर पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने तहसीलवार समाजवादी साइकिल यात्रा निकाली।

इस साइकिल यात्रा के माध्यम से लगातार बढ़ती मंहगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी,लचर कानून व्यवस्था,बढ़ते महिलाओं पर अत्याचार,काला कृषि कानून आजम खां साहब की रिहाई, आदि के सवाल को लेकर अपना विरोध जताया। इसी क्रम में सदर विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय समता भवन से जिलाध्यक्ष रामधारी यादव के नेतृत्व में साइकिल यात्रा निकाली।

इस साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर समाजवादी साइकिल यात्रा के जिला प्रभारी पूर्व विधान परिषद सदस्य लल्लन प्रसाद यादव ने रवाना किया। यह साइकिल यात्रा समता भवन से आरंभ होकर पीजी कॉलेज गोराबाजार, मिरनापुर, हेतिमपुर, महाराज गंज होते हुए रेलवे स्टेशन गाजीपुर पर जाकर समाप्त हुआ। पूरे रास्ते कार्यकर्ता “जब से भाजपा आई है, कमर तोड़ मंहगाई है”, ” यह देखो भाजपा का खेल,खा गयी राशन पी गई तेल”, ” काला कृषि कानून वापस लो, कानून व्यवस्था दुरुस्त करो,आजम खान साहब को रिहा करों, कानून व्यवस्था ध्वस्त है, मोदी-योगी मस्त हैं, आदि नारे लगाते हुए मोदी और योगी सरकार के खिलाफ अपना विरोध प्रकट कर रहे थे। इस साइकिल यात्रा की समाप्ति पर सिटी रेलवे स्टेशन पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार पूरी तरह से हर मोर्चे पर फेल हो गई है। 

इस सरकार का जनता के बुनियादी सवालों से कुछ भी लेना देना नहीं है । यह सरकार केवल हिन्दू- मुस्लिम, मंदिर- मस्जिद,भारत- पाकिस्तान के नाम पर जनता का ध्यान उनकी जरूरत के सवालों से भटकाकर उनका भावनात्मक शोषण कर रही है । यह सरकार तानाशाही के रास्ते पर है । सरकार के खिलाफ उठने वाली हर आवाज को यह सरकार पुलिस की लाठी-गोली, सीबीआई, ईडी के बल पर दबाने का काम कर रही है । भाजपा सरकार के दमनात्मक रवैए ने ब्रिटानी हुकूमत को भी पीछे छोड़ दिया है. 

देश में अघोषित आपातकाल की स्थिति है। समाजवादियों का इतिहास रहा है कि जब जब देश में किसी तानाशाह ने सर उठाया है समाजवादियों ने अपने संघर्ष के बदौलत उनका सर कुचलने का काम किया है । इस मोदी और योगी सरकार का खात्मा भी समाजवादी अपने संघर्ष के बल पर करेंगे । इस अवसर पर सभी ने संकल्प लिया कि जब तक देश और प्रदेश में हुकूमत कर रही भाजपा सरकार को उखाड़ नहीं फेंकेंगे तब समाजवादी अपना संघर्ष जारी रखेंगे। इस साइकिल यात्रा में पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश कुशवाहा, सदर विधानसभा अध्यक्ष तहसीन अहमद,जिला पंचायत सदस्य पांचू यादव,रामज्ञान यादव,अभिनव सिंह, हुकुम यादव, सदानंद कन्नौजिया ,नितिल यादव, बचनू यादव, सैकड़ों साइकिल यात्रियों के साथ इस यात्रा में शामिल हुए। 

सभा को संबोधित करने वालों में मुख्य रूप से इस साइकिल यात्रा के जिला प्रभारी लल्लन प्रसाद यादव, चौधरी लालता प्रसाद निषाद, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश कुशवाहा, अशोक बिन्द, कन्हैयालाल विश्वकर्मा,रामवचन यादव, जिला मीडिया प्रभारी अरुण कुमार श्रीवास्तव, तहसीन अहमद,हुकूम यादव, दिनेश यादव, अरविंद कुमार यादव,परशुराम बिंद,प्रभुनाथराम,ओम प्रकाश यादव, कन्हैया यादव,विजय शंकर चौरसिया,जुम्मन खां, आत्मा यादव, रामप्रताप यादव, सुरज राम बागी,कमलेश यादव, राकेश यादव,नितिश खरवार,बांबी चौधरी, आदित्य यादव, इमरान अंसारी, नन्हें, राजेश कुमार यादव,आदि थे

विधायक सुभाष पासी के नेतृत्व में चली साइकिल

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के आह्वान व छोटे लोहिया के जयंती पर सैदपुर तहसील में क्षेत्रीय विधायक सुभाष पासी ने करीब दस किलोमीटर साइकिल चलायी। विधायक सुभाष पासी ने बिहारीगंज डगरा से सैकड़ों साइकिल सवारों को हरी झंडी दिखाया और साइकिल सवार जय अखिलेश के नारे लगाते हुए करमपुर, औडि़हार होते हुए सैदपुर पहुंचे। सैदपुर कार्यक्रम को सम्‍बोधित करते हुए विधायक सुभाष पासी ने कहा कि भाजपा में भ्रष्‍टाचार चरम पर है। लूट खसोट और अपराधिक गतिविधियों के बढ़ने से जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। 

उन्‍होने कहा कि समाजवादी पार्टी ही प्रदेश का विकास कर सकती है। पिछड़ों, दलितों और गरीबों के परेशानियों को दूर कर सकती है। आज महंगाई चरम पर है, पेट्रोल और डीजल के कीमत आसमान छू रहे हैं। पेट्रोलियम पदार्थ के दाम बढ़ने से चौचरफा महंगाई बढ़ी है। श्री पासी ने कहा कि छोटे लोहिया जनेश्‍वर मिश्र समाजवादी आंदोलन के परोधा थे। 

उन्‍होने आजीवन समाजवाद के लिए संघर्ष किया। विपक्षियों पर प्रहार करते हुए विधायक सुभाष पासी ने कहा कि समाजवादियों में कोई गुटबाजी नही है सभी अखिलेश यादव के नेतृत्‍व में साइकिल चुनाव चिह्न पर एक हैं। इस बार कार्यकर्ताओं के बदौलत सैदपुर में सपा लगाएगी हैट्रिक। कार्यक्रम में ब्‍लाक प्रमुख हीरा लाल यादव सहित सैकड़ों नेता मौजूद थे।

जंगीपुर विधानसभा में चली विधायक डा. वीरेंद्र यादव की साइकिल

गाजीपुर जिले में छोटे लोहिया के नाम से विख्यात आदरणीय जनेश्वर मिश्र जी के जयंती के अवसर पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के पश्चात विशाल ऐतिहासिक साईकिल यात्रा का शुभारंभ पूर्व जिला अध्यक्ष सुदर्शन यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तथा साइकिल यात्रा माननीय डॉ वीरेंद्र यादव के नेतृत्व में जंगीपुर से शेखपुर दाढ़ी मोड वंतरा तथा बिरनो में नौजवानों द्वारा जोरदार स्वागत एवं अभिनंदन किया गया बिरनो थाने पर स्थित सेना के शहीद जवान कमलेश सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद सभा को संबोधित किया। 

इस साइकिल सभा में मुख्य रूप से माननीय एमएच खान, विधानसभा अध्यक्ष राजेन्द्र यादव, विधानसभा महासचिव जितेन्द्र चौहान, महिला सभा की जिला महासचिव विभा पाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामनारायण यादव, सुभाष यादव गुड्डू, कमलेश यादव, वर्तमान जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र यादव, सुजीत यादव सचिव कार्यक्रम का संचालन पूर्व जिला पंचायत सदस्य शिवपरसन यादव ने किया।

'