बिना नंबर सेव किए व्हाट्सएप मेसेज कैसे भेजें, जाने बेहद आसान तरीका
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप (WhatsApp) पर लगातार नए फीचर्स आते रहते हैं। लेकिन एक सुविधा जो अभी भी व्हाट्सएप में नहीं आती वह है बिना नंबर सेव किए मैसेज भेजने की। ऐसे में जब भी हमें किसी अनजान व्यक्ति को कोई व्हाट्सएप मैसेज भेजना होता है तो पहले नंबर सेव करना पड़ता है। कई बार ऐसा भी होता है कि हम नंबर डिलीट करना ही भूल जाते हैं।
किसी अनजान व्यक्ति का नंबर सेव रखने से आपकी कई प्राइवेट जानकारी पर खतरा बना रहता है। उदाहरण के लिए, अगर आपने किसी कैब ड्राइवर का नंबर अपनी लोकेशन भेजने के लिए सेव किया हो, फिर आप उसे डिलीट करना भूल जाएं, तब वह बाद तक आपकी व्हाट्सएप डीपी और स्टेटस देख पाएगा। ऐसे में हमारी एक ट्रिक आपको बड़े काम आ सकती है। आज हम आपको बताने वाले हैं कि बिना नंबर सेव किए व्हाट्सएप पर मैसेज किस तरह भेजें।
बिना नंबर सेव किए ऐसे भेजें Whatsapp Message
खास बात है कि यह तरीका एंड्रॉइड और iOS दोनों तरह के फोन पर काम करता है। इसके लिए आपको कोई भी थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है। इस काम के लिए थर्ड-पार्टी ऐप का इस्तेमाल करने से आपका अकाउंट बैन भी हो सकता है। हम जो तरीका बता रहे हैं उसमें आपको बस फोन या लैपटॉप के ब्राउजर का इस्तेमाल करना होगा। यह है तरीका:
> अपने फ़ोन का ब्राउज़र खोलें। अब आप इस लिंक को http://wa.me/PhoneNumber एड्रेस बार में पेस्ट कर दें।
> यहां Phone Number के स्थान पर, आपको देश कोड के साथ फ़ोन नंबर दर्ज करना होगा।
> उदाहरण के लिए अगर आप +919911111111 नंबर पर मैसेज करना चाहते हैं तो लिंक http://wa.me/919911111111 हो जाता है।
> लिंक टाइप करने के बाद उसे ब्राउजर में ओपन करें।
> इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा, जहां आपको फ़ोन नंबर के साथ एक Message बटन दिखाई देगा।
> इस मैसेज बटन पर टैप करें, जिससे ब्राउजर में WhatsApp वेब वर्जन खुल जाएगा।
> बस, अब आप बिना नंबर सेव किए ही मैसेज कर सकते हैं।
इस तरीके को फेसबुक पर शेयर करें!