Today Breaking News

बीएचयू IIT के विद्यार्थियों पर सावन में धनवर्षा, 188 छात्र-छात्राओं को मिला 45.97 लाख का पैकेज

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. कोरोना काल में भी आइआइटी (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्ष्थान, बीएचयू) के विद्यार्थियों पर खूब धनवर्षा हो रही है। पीपीओ (प्री प्लेसमेंटर आफर) में ही 45.97 लाख रुपये प्रतिसाल तक का पैकेज आफर किया गया है। वहीं सबसे कम आठ लाख तो औसतम 22.97 लाख तक का पैकेज आफर किया गया है। वहीं इंटर्नशिप करने वाले छात्र-छात्राओं को भी प्रतिमाह दो लाख रुपये तक का पैकेज मिलने लगा है। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर संस्थान में हर्ष है।

इस साल इनंटर्नशिप करने वाले 157 विद्यार्थियों को नौकरी मिल गई है, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 112 ही है। वहीं पीपीओ की बात की जाएं तो इस साल 188 छात्र-छात्राओं को पैकेज का आफर किया गया है। वहीं पिछले साल यह आंकड़ा 131 ही था। बताया जा रहा है कि इस साल जिन कंपनियों ने आफर या नौकरी दी हैं उसमें माइक्रोसाफ्ट, गुगल, गोल्डमैन साक्स, स्प्रिंकल, त्रिलोगी, प्राक्टर एंड गैंबल, डी शॉ, सेल्सफोर्स, यूबर, इंडीड, आइटीसी, इंस्टाबेस, एपीटी पोर्टफोलियो, नुटैनिक्स, अमेरिकन ईएक्सपी, फ्लिपकार्ट, ओर्कल, वेल्स फार्गो, टॉवर रिसर्च, एचयूएल, पी एंड जी, टैक्सेज इंस्ट्रूमेंट्स आदि शामिल हैं। मालूम हो कि कोरोना के कारण कई जगह बेरोजगारी बढ़ने की बात भी सामने आई और देश की अर्थ व्यवस्था पर भी इसका असर पड़ा। बावजूद इसके आइआइटी के छात्रों ने बेहतर पैकेज पाकर संस्थान का नाम रोशन किया है।

दो अगस्त से ही चल रहा साक्षात्कार 

दो अगस्त से आइआइटी में परीक्षा शुरू हो गई थी जो सात अगस्त तक चली। इससे पहले 24 जुलाई से ही परीक्षा एवं साक्षात्कार की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। वहीं दो से आठ अगस्त तक साक्षात्कार चला। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के चेयरमैन प्रो. एके अग्रवाल ने बताया कि सारी प्रक्रिया आनलाइन पूरी की गई। 11 में से तीन छात्राएं जिन्हें मिला 45 लाख का आफर- संस्थान के 11 विद्यार्थी ऐसे हैं जिन्हें 45 लाख रुपये तक का आफर मिला है। इनमें तीन छात्राएं भी शामिल हैं। अधिकतक पैकेज पाने वालों में कंप्यूटर साइंस, ईलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रानिक्स, मैथेमेडिकल साइंसेज व मैकेनिकल विभाग के विद्यार्थी शामिल हैं।

'