Today Breaking News

आजमगढ़ में घूस लेते लेखपाल रंगेहाथ गिरफ्तार, पैमाइश कर आख्या के लिए मांगा था 10 हजार रुपये

गाजीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. उत्तर प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए कितनी भी कोशिश कर ले, लेकिन भ्रष्ट लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे। भ्रष्टाचार निवारण दल ने बुधवार को लगभग पौने तीन बजे मेंहनगर थाना क्षेत्र के गौतम बाजार जनपद आजमगढ़ से लेखपाल मिथिलेश मौर्य को घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में मेंहनगर तहसील क्षेत्र के गोपालपुर निवासी श्रीराम चौहान ने शिकायत दर्ज कराई थी।

दरअसल श्रीराम चौहान का एक मुकदमा एडीएम (एफआर) के यहां चल रहा है। उसमें जमीन का स्थलीय निरीक्षण के बाद जांच आख्या प्रस्तुत करनी थी। श्रीराम ने लेखपाल से संपर्क किया तो उसने 10 हजार रुपये की डिमांड कर डाली। आरोप है कि श्रीराम ने अपनी मजबूरी बताई तो लेखपाल ने कहा कि दूसरों से इसी काम का 20 हजार लेता हूं। जब श्रीराम को कोई रास्ता नहीं सूझा तो उन्होंने सामाजिक संगठन प्रयास के लोगों से संपर्क किया।

संगठन के अध्यक्ष रणजीत सिंह ने मदद को ठानी तो श्रीराम का संपर्क एंटी करप्शन टीम से करा दिया। उसके बाद योजना के मुताबिक 10 हजार रुपये की व्यवस्था कर श्रीराम ने लेखपाल मिथिलेश मौर्य से संपर्क किया तो बताया कि सिंहपुर में हूं। घंटे भर बाद गौतमनगर पहुंचूंगा। लगभग पौने तीन बजे लेखपाल मिथिलेश मौर्य ने दो पहिया से  गौतमनगर पहुंचकर श्रीराम से संपर्क किया।

मोटर बाइक पर साथ रहे व्यक्ति को दूर रहने को कहा। यहां श्रीराम ने रुपये दिया तो गिनने लगा, लेकिन तब तक आसपास खड़े भ्रष्टाचार निवारण दल के सदस्यों ने उसे दबोच लिया। उसके बाद लेखपाल को सिधारी थाने लाकर विधिक कार्रवाई की गई। टीम में प्रभारी निरीक्षक रामधारी मिश्र, चंद्रभान आदि शामिल थे।

'