Today Breaking News

Ghazipur: वाराणसी-गोरखपुर फोर लेन मार्ग पर मरदह-कासिमाबाद के तिराहे पर बनेगा अंडरपास, मिली स्वीकृति

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. निर्माणाधीन वाराणसी-गोरखपुर फोर लेन मार्ग पर मरदह-कासिमाबाद तिराहे पर अंडर पास बनेगा। इसके लिए स्वीकृति भी मिल गई है। इससे स्थानीय लोगों में काफी हर्ष है। बाजार वासियों को करीब ढाई किमी घूमकर आना पड़ता है। इस अंडरपास को बनाने में डेढ़ करोड़ रुपये खर्च होंगे। शनिवार से इस पर कार्य भी शुरू कर दिया गया। कार्यदायी संस्था के अधिकारियों का कहना है कि शीघ्र ही इसका निर्माण भी पूर्ण कर लिया जाएगा।

अंडरपास नहीं होने से पैदल यात्रा करने वाले दिव्यांग, बुजुर्ग, बच्चों एवं बीमार लोगों को सर्वाधिक परेशानी होती है। कार्यदायी संस्था द्वारा पूर्व में आवागमन बंद कर दिया गया था। इस पर भाजपा नेता कुंवर रमेश सिंह पप्पू एवं सवर्ण मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष नागेन्द्र सिह के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने फोरलेन का निर्माण कार्य रोकवा कर प्रदर्शन किया था। 


स्थानीय लोगों के अनुरोध पर बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त, जहूराबाद विधायक ओमप्रकाश राजभर, मरदह ब्लाक प्रमुख सीता सिह ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र भेजकर जनहित में अंडरपास बनवाने की मांग की थी। कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर बृजेश त्रिपाठी एवं परियोजना निदेशक सीएम द्विवेदी द्वारा शनिवार को अंडरपास बनने की मंजूरी मिलने की सूचना दी गई तो कस्बे में हर्ष की लहर दौड़ गई। 


साढ़े पांच मीटर चौड़ा होगा अंडरपास

मरदह-कासिमाबाद तिराहे के निर्माणधीन फोर लेन मार्ग पर डेढ़ करोड़ की लागत से साढ़े पांच मीटर चौड़ा अंडरपास स्वीकृत किया गया है। कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर बृजेश कुमार त्रिपाठी एवं परियोजना निदेशक सीएम द्विवेदी ने बताया कि शनिवार से अंडरपास बनने का कार्य प्रारंभ करा दिया गया। इससे मरदह सहित दर्जन भर गांवों के लोगों को आवागन में सुगमता होगी।

'