Today Breaking News

आयरलैंड में राजदूत बने अखिलेश मिश्र, IIT बीएचयू से B.Tech + M.Tech करने के बाद बने IFS अधिकारी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. आइआइटी- बीएचयू के पूर्व छात्र रहे अखिलेश मिश्र को आयरलैंड का राजदूत नियुक्त किया गया है। उनके नियुक्ति की खबर लगते ही इंटरनेट मीडिया पार बीएचयू की तमाम फ़ैकल्टी की ओर से बधाइयों का तांता लग गया। विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो. ए के त्रिपाठी ने ट्विट करते हुए लिखा कि बीएचयू के अलमुनाई के आयरलैंड के अंबेसडर बनाने पर आज हम बीएचयू वसियों को काफी गौरवान्वित कर रहा है। यह उपलब्धि केवल बीएचयू ही नहीं बल्कि पूरे बनारस की मिट्टी की पहचान दुनिया को कराता है।

अखिलेश मिश्र

अखिलेश मिश्र ने आइआइटी-बीएचयू (B.Tech + M.Tech) से मैकेनिकल इंजीनयरिंग की पढ़ाई की है। उन्होंने बीटेक और एमटेक दोनों की पढ़ाई यहां से पूरी की है। इससे पहले नेपाल, भूटान, रोम, अफगानिस्तान व पेरू जैसे कई देशों में अपनी सेवायें दे चुके हैं। 

हाल ही में वह बीएचयू के सामाजिक विज्ञान संकाय में भी उद्बोधन देने आए थे। अखिलेश मिश्र के 1982 से 1989 तो तात्कालिक आइटी बीएचयू में रहकर पढ़ाई पूरी की थी। 1982-86 मेन बीटेक और 1987-89 में एमटेक उन्होंने यहां से पूरा किया है। इसके बाद वह भारतीय विदेश सेवा परीक्षा मेन चुने गए और विदेश मंत्रालय में सेवायें देने लगे। वह विदेश मंत्रालय में डेवलपमेंट पार्ट्नर्शिप के एडिशनल सेक्रेटरी पद पर कार्य कर चुके हैं।

बीते दिनों हाल ही में जब वह बीएचयू आए थे तो उन्होंने अपने उद्बोधन से लोगों को काफी प्रेरित किया था। कहा था कि विगत तीस वर्षों में भारत को एक मात्र ऐसा प्रधानमंत्री मिला है जिसने भारतीय भाषाओं को भी विदेशों में बड़ी वरीयता और उचित स्थान दिलाया है। 

इसके साथ ही देश के श्रेष्ठ भारत की थीम पर एक बाजार से जोड़ने का प्रयत्न किया है। उन्होंने आधारभूत निर्माण के साथ ही देश को भावनात्मक एकता के सूत्र में पिरोया भी है। इस दौरान उन्‍होंने बीएचयू में बिताए दिन और अनुभवों को भी साझा किया था। 

'