प्राइमरी स्कूलों में 68500 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी ध्यान दे! पुनर्मूल्यांकन में पास 13 अगस्त से कर सकेंगे आवेदन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों की 68,500 शिक्षक भर्ती के उन सभी अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है, जो पुनर्मूल्यांकन में उत्तीर्ण हैं और अब तक नियुक्ति नहीं मिल सकी है। ऐसे अभ्यर्थी 13 से 19 अगस्त तक आनलाइन आवेदन कर सकेंगे। बेसिक शिक्षा परिषद इसके लिए वेबसाइट शुरू कर रहा है। परिषद ने कोर्ट के आदेश पर यह कदम उठाया है। 26 अगस्त को जिलों में काउंसिलिंग कराकर इसी माह 27 अगस्त को नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 68,500 सहायक अध्यापकों के चयन के लिए नौ जनवरी, 2018 को प्रक्रिया शुरू हुई थी। लिखित परीक्षा का परिणाम आने के बाद 41,556 को नियुक्ति मिली। वहीं, 27 फरवरी, 2019 को शासन के आदेश पर आवेदन लेकर उत्तर पुस्तिकाओं का दोबारा मूल्यांकन कराया गया। इसमें अर्ह मिले 4706 अभ्यर्थियों को भी नियुक्ति दी गई।
वहीं, कई ऐसे भी अभ्यर्थी थे, जिन्होंने पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन नहीं किया, लेकिन कोर्ट में उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन को चुनौती दी। कोर्ट के निर्देश पर याचियों का भी फिर से मूल्यांकन कराया गया, जिसमें 59 अभ्यर्थी अर्ह मिले। उनमें 23 का रिजल्ट पहले आया, जबकि 36 का बाद में। बेसिक शिक्षा विभाग ने 23 अभ्यर्थियों को नियुक्ति दे दी है, जबकि 36 अधर में हैं। इसी बीच 18 सितंबर, 2020 को 103 अभ्यर्थी पुनर्मूल्यांकन में और उत्तीर्ण हो गए।
बेसिक शिक्षा निदेशक डा. सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह ने कोर्ट में हलफनामा देकर कहा था कि बेसिक शिक्षा विभाग 10 अगस्त को विज्ञप्ति जारी करेगा। 13 अगस्त से पंजीकरण व आनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। 19 अगस्त आवेदन करने की अंतिम तारीख, 20 को डाटा प्रोसेसिंग व 23 को अर्ह अभ्यर्थियों की सूची बेसिक शिक्षा परिषद को उपलब्ध कराई जाएगी। 26 को जिलों में काउंसिलिंग कराकर 27 अगस्त को नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा।