Today Breaking News

Ghazipur: करीमुद्दीनपुर रेलवे स्टेशन से 42 बोरी नशीला पदार्थ बरामद

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. रेलवे पुलिस की ओर से भारी मात्रा में मादक पदार्थ करीमुद्दीनपुर रेलवे स्टेशन से पकड़ा गया है। 42 बोरियों में लगभग एक कुंतल से अधिक नशे की इस खेप को बिहार से लाए जाने की संभावना जताई जा रही है। 

इस संबंध में जानकारी देते हुए आरपीएफ इंस्पेक्टर उदय राज ने बताया कि मादक पदार्थों जो कि गांजा या भांग प्रतीत होता है। संभवतः इसे बिहार से किसी मालगाड़ी से सप्लायर इधर लेकर आए थे, जो इसे छोड़कर भाग गए हैं। पुलिस माल को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाईमें जुट गइ।

सोमवार की रात करीमुद्दीनपुर रेलवे स्टेशन के पास छोटे बड़ी 15 बोरियों में मादक पदार्थ पश्चिमी पैनल के पास किसी ट्रेन से उतारा गया रखा गया था। इसकी जानकारी जब रेलवे कर्मचारियों के हुई, तो उन्होंने इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी। सूचना मिलते ही स्टेशन मास्टर ने इसकी सूचना राजकीय रेलवे पुलिस गाजीपुर को दी। 

इसके बाद लावारिस रूप में रखी गई बोरियों की निगरानी रेलवे कर्मचारी करने लगे। सप्लायर तस्करों ने रेलवे कर्मचारियों से इसकी निगरानी करते देख माल छोड़कर भाग खड़े हुए। गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ को सूचना मिलते ही यह करीमुद्दीनपुर पहुंचकर मादक पदार्थ की बोरियों को अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद रेलवे पुलिस ने इसे गाजीपुर सिटी स्थित थाना ले गयी। 

इस संबंध में पूछे जाने पर आरपीएफ इंस्पेक्टर उदय राज ने बताया कि बरामद किये गये मादक पदार्थों की बोरियों को संभवत: बिहार से इधर लाया गया है। जिसे कब्जे में ले लिया गया है। इसकी सूचना जिले के आबकारी विभाग को दी। आबकारी विभाग के आने के बाद लिखा पढ़ी कर इसे उन्हें सुपुर्द कर दिया जाएगा।

'