पूर्वांचल के इन जिलों में बनेंगे 200 नए बिजली वितरण उपकेंद्र, लगाए जाएंगे 59 हजार नए ट्रांसफार्मर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड से जुड़े पूर्वांचल के 21 जिलों में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए 200 नए विद्युत वितरण उपकेंद्रों का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए लगभग 22 हजार किलोमीटर तक नई लाइन बनाई जाएगी।
वहीं विभिन्न क्षमता वाले लगभग 59 हजार नए ट्रांसफार्मर भी लगाए जाएंगे। इसका डीपीआर केंद्र सरकार की रिवैंप स्कीम (नवीनीकरण योजना) के तहत किया जा रहा है। इस योजना को अगले चार वर्षों में पूर्ण किया जाना है। डीपीआर तैयार करने के लिए डिस्काम के 42 अभियंताओं को जिम्मेदारी दी गई है। इस योजना से उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली मिलेगी। वहीं ट्रिपिंग और लोकल फाल्ट से भी मुक्ति मिलेगी। योजना का डीपीआर तैयार होते ही इसे पावर कारपोरेशन के पास भेजा जाएगा। सरकार से मंजूरी मिलते ही योजना धरातल पर दिखाई देगी।
इतने नए ट्रांसफार्मरों का प्रस्ताव
ट्रांसफार्मर संख्या
- 10 केवीए 14043
- 16 केवीए 3273
- 25 केवीए 20441
- 63 केवीए 10971
- 100 केवीए 5783
- 160 केवीए 333
- 250 केवीए 2913
- 400 केवीए 1149
- 630 केवीए 266
- 1000 केवीए 262
इतने ट्रांसफार्मरों की होगी क्षमता वृद्धि
ट्रांसफार्मर संख्या वृद्धि
25 केवीए 24831 63 केवीए
63 केवीए 18876 100 केवीए
100 केवीए 5645 250 केवीए
160 केवीए 195 250 केवीए
250 केवीए 2876 400 केवीए
इन कार्यों के लिए भी बनाया गया है प्रस्ताव
200 नए वितरण उपकेंद्र, 33 केवी के 2752 किलोमीटर नई लाइनों का निर्माण 2339 किमी ओवरलोडिंग दूर करने के लिए लाइन अपग्रेड 47 सौ किमी लाइन की होगी क्षमतावृद्धि 11 केवी के तीन सौ ओवरलोडेड फीडरों की लाइनों को किया जाएगा अपग्रेड 33 केवी के जर्जर हो चुके 6462 किमी लाइनों को अपग्रेड किया जाएगा 11 केवी के लगभग 27959 किमी और एलटी लाइनों के करीब 45860 किमी लाइनों के बदले जाएंगे तार 728 कैपेसिटर बैंक स्थापित किए जाएंगे
बिजली व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए पावर कारपोरेशन ने प्रस्ताव मांगा है
बिजली व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए पावर कारपोरेशन ने प्रस्ताव मांगा है। इसके लिए तीन लाख करोड़ का बजट है। डीपीआर के आधार पर बजट जारी किया जाएगा। 42 अभियंताओं को जमीनी हकीकत परखने के बाद ही डीपीआर तैयार करने को कहा गया है।- पीपी सिंह, डायरेक्टर तकनीकी, पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड