मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत 1500 अभ्यर्थियों को मिलेगा टैबलेट, जमा करने होंगे ये दस्तावेज
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत जल्द ही चयनित अभ्यर्थियों को निश्शुल्क टैबलेट दिए जाएंगे। इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है। अभ्यर्थियों को 25 अगस्त तक शैक्षिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र व फोटो कैंट स्थित उप निदेशक समाज कल्याण कार्यालय में उपलब्ध करानी होगी। टैबलेट मिलने से पंजीकृत अभ्यर्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में आसानी होगी।
दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विद्यार्थियों को यूपीएससी, यूपीपीएससी, नीट, आइआइटी जेईई, एनडीए व सीडीएस की निश्शुल्क कोचिंग के लिए अभ्युदय योजना की शुरुआत की थी। पहले चरण में लखनऊ मंडल में परीक्षा के माध्यम से करीब 1503 अभ्यर्थियों का चयन हुआ था वहीं, प्रदेश में यह आंकड़ा दस हजार है। योजना के लखनऊ मंडल के कोआर्डिनेटर नितेश श्रीवास्तव ने बताया कि सरकार इन अभ्यर्थियों को जल्द ही निश्शुल्क टैबलेट देगी। इसके लिए पंजीकृत अभ्यर्थियों से शैक्षिक प्रमाण पत्र सहित कई चीजें जमा करने के लिए कहा गया है। किसी भी समस्या के लिए अभ्यर्थी उप निदेशक समाज कल्याण के फोन नंबर 0522-4066654 पर सुबह 10 से शाम पांच बजे तक संपर्क कर सकते हैं। ये भी पढ़े: पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी, रिकॉर्ड कीमतों के बीच इस राज्य में सस्ता हुआ पेट्रोल- यहाँ जाने
दूसरे चरण की आनलाइन पढ़ाई शुरू
मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत लखनऊ में पहले चरण में करीब 1500 अभ्यर्थियों का चयन हुआ था। इसमें करीब 500 अभ्यर्थी ही क्लास कर रहे थे। कोविड की वजह से कक्षाएं आनलाइन चल रही थीं। अब हाल में दूसरे चरण की आनलाइन कक्षाएं भी शुरू हो गई हैं। कोआर्डिनेटर नितेश श्रीवास्तव ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से 16 अगस्त से विश्वविद्यालय में पढ़ाई शुरू कराने का आदेश आया है। ऐसे में जल्द ही दूसरे चरण की आफलाइन कक्षाओं का शेड्यूल भी तय किया जाएगा। ये भी पढ़े: UP लेखपाल भर्ती 2021: लेखपाल भर्ती परीक्षा ऑनलाइन होगी या परीक्षा केंद्र पर, यहाँ समझ लीजिए पूरी बात