Ghazipur: आंबेडकर प्रतिमा रखने के विवाद में 15 गिरफ्तार, शांतिभंग में चालान
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जमानियां थाना क्षेत्र के बूढाडीह गांव में पानी टंकी के लिए प्रस्तावित जमीन पर डा. आंबेडकर की प्रतिमा रखने के मामले में दो पक्षों के बीच चले ईंट पत्थर व मारपीट के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को 15 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। मामले को हल्के में निपटाते हुए पुलिस ने सभी का शांति भंग में चालान कर दिया, जिसके बाद पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल उठे। वहीं गांव में हुए बवाल के बाद पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं।
बूढ़ाडीह गांव के हरिजन बस्ती के बगल में स्थित सरकारी जमीन पानी टंकी बनने के लिए प्रस्तावित है। जहां गुरुवार की देर शाम को एक पक्ष के लोग डा. आंबेडकर की प्रतिमा लेकर पहुंच गए। मूर्ति रखने की सूचना पर दूसरे पक्ष के लोग भी वहां पहुंच गए और बवाल बढ़ गया। सूचना पर पहुंची एसडीएम जमानियां के अलावा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
एसडीएम प्रतिभा मिश्रा सरकारी जमीन पर रखी मूर्ति को हटवा दिया और तहसील में रखवाया। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच ईंट-पत्थर चलने लगे। पुलिस फोर्स बुलाकर मौके पर किसी तरह दोनों पक्षों संभाला और समझा-बुझाकर शांत कराया।
कोतवाल दीपेंद्र सिंह ने बताया कि डा. आंबेडकर की प्रतिमा रखने के लिए दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी थी। इसमें 15 लोगों पर शांति भंग के तहत चालान किया गया है। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से गांव में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। ग्रामीणों के अनुसार कई दिनों की मूर्ति लगाने की बात जारी थी, मगर पुलिस मामले से बेखबर रही।