155 किमी एलेवेटेड रोड का रास्ता साफ, जानें काम शुरू होने के डेट
गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. अक्षरधाम से सोनिया विहार तक बनने वाले एलेवेटेडर रोड का रास्ता साफ हो गया है. टेंडर और फाइसेंशियल बिड की प्रक्रिया पूरी हो गई है. नेशनल हाइवे अथारिटी ऑफ इंडिया (NHAI) जल्द ही निर्माण कंपनी को लेटर जारी कर देगी. एनएचएआई के अधिकारियों के अनुसार लेटर जारी होने के बाद निर्माण काम शुरू होने में दो माह का समय लग जाता है, इस तरह सितंबर माह से निर्माण का काम शुरू हो जाएगा.
दिल्ली एनएच नौ से सहारनुपर हाईवे एनएच 709बी का काम चार हिस्सों में किया जा रहा है. इसकी कुल लंबाई 155 किमी. है इसमें बागपत से सहारनपुर तक का निर्माण काम दो हिस्सों में और अक्षरधाम से ईपीई जंक्शन (खेकड़ा) तक का काम दो हिस्सों में हो रहा है.
बागपत से सहारनपुर तक काम करीब दो साल पहले शुरू हो चुका है. अक्षरधाम से सोनिया विहार और सोनिया विहार से ईपीई जंक्शन (खेकड़ा) तक निर्माण का टेंडर दो कंपनियों को दिया गया था, लेकिन तकनीकी कारणों से अक्षरधाम से सोनिया विहार तक का टेंडर निरस्त कर दिया था. अब एनएचएआई नई कंपनी को कंट्रैक्ट देने जा रही है, इसकी फाइनेंशियल बिड पूरी हो चुकी है.
एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर मुदित गर्ग ने मीडिया से बताया कि तीन चरणों में काम चल रहा है, अक्षरधाम से सोनिया विहार तक काम सिंतबर शुरू होने की संभावना है. पहले हिस्से में अक्षरधाम से सोनिया विहार (यूपी बॉर्डर) तक करीब 14.75 किलोमीटर हिस्सा एलिवेटेड होगा, जो गीता कॉलोनी से शास्त्री पार्क, खजूरी खास, यूपी बॉर्डर होते हुए मंडोली तक बनेगा. वहीं, दूसरे पैकेज में 16.45 किमी. सोनिया विहार से ईपीई जंक्शन बागपत तक बनाया जाएगा.
इन्हें राहत होगी
दिल्ली सहारनपुर हाइवे बनने के बाद दिल्ली से उत्तर पूर्वी दिल्ली के इलाकों की ओर जाने वाले वाहन चालकों को राहत होगी. वे एलेवेटेड रोड से बगैर रुके जा सकेंगे. अभी उन्हें जाम में फंसते हुए जाना पड़ता है. इसके अलावा बागपत,मुजफ्फरनगर की ओर जाने वालों भी सुविधा होगी,उनका समय बचेगा,अभी लोनी होकर वाहन चालकों को जाना पड़ता है, लोनी पार करने में घंटे भर से ज्यादा लग जाता है. पूरा हाइवे बनने के बाद समय की बचत होगी.