Ghazipur: शौचालय पर ताला जड़ महिलाओं ने किया प्रदर्शन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. श्रीगंज गांव में बना सार्वजनिक शौचालय महज शोपीस बनकर रह गया है। यह शौचालय जब से बना है, तब से यहां ताला लटक रहा है। ऐसे में यहां की महिलाओं को खुले में शौच जाना पड़ रहा है। इसके आक्रोशित महिलाओं ने गुरुवार को शौचालय के पास एकत्र होकर इसके खिलाफ प्रदर्शन किया।
साथ ही प्रशासन से इसमें लगे ताले को खुलवाने के साथ ही यहां हर व्यवस्था को ठीक कराकर सार्वजनिक रूप से उपयोग के लिए इसे खोले जाने की मांग की है, ताकि महिलाओं को खुले में शौच नहीं जाना पड़े।
यह शौचालय छह माह पूर्व लगभग 12 लाख रुपये की लागत से बनाया गया था, किन्तु ग्रामीण इसके लाभ से वंचित हैं। ताला किसके आदेश पर लगाकर छोड़ दिया गया है, इसके बारे में कोई बताने वाला तक नहीं है। श्रीगंज ग्रामसभा की आबादी 4500 के करीब है। इस गांव में सिर्फ 20 प्रतिशत लोगों के घर ही शौचालय की सुविधा है।
शेष को खुले में शौच के लिए जाना पड़ रहा है। ऐसे में गांव में बनाये गये एक मात्र सार्वजनिक सुलभ शौचालय भी कोई काम नहीं आ रहा। क्योंकि इस पर ताला लगाकर छोड़ दिया गया है। इससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश बना हुआ है। ग्रमीणों का कहना है कि इसकी शिकायत आला अधिकारियों से की गयी, किन्तु कोई नतीजा नहीं निकला। गांव की महिला शीला, सितारा, लालपति, गीता, सुनैना, उर्मिला, मुराही आदि का कहना है कि सरकार सुविधा देकर क्या करेगी, जब अधिकारी ही उस सुविधा का लाभ नहीं पहुंचने देते हैं।
गांव में सुलभ शौचालय रहते हुए भी ग्रामीणों को खुले में शौच के लिए जाना पड़ रहा है। जब से यह शौचालय बनाया गया है, इसके बाद से ही यहां ताला लगाकर छोड़ दिया गया है। एडीओ पंचायत रमेश गुप्ता ने बताया कि शौचालय में ताला बंद की जानकारी मिली है। ग्राम सचिव से आख्या मांगी गयी है, जो भी दोषी पाया जायेगा, उसके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी।