Today Breaking News

छह जुलाई से चलेगी 05319 छपरा-पनवेल साप्ताहिक ट्रेन, 08.05 बजे पहुंचेगी गाजीपुर सिटी स्टेशन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. रेल प्रशासन की ओर से यात्री जनता की सुविधा के लिए 05319 छपरा-पनवेल साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी छह जुलाई को छपरा से तथा 05320 पनवेल-छपरा साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी सात जुलाई को पनवेल से एक फेरे के लिए चलाई जाएगी। 

इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे यात्रियों को कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करना होगा। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 05319 छपरा-पनवेल साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी छह को छपरा से 05.30 बजे प्रस्थान कर बलिया से सात बजे, गाजीपुर सिटी से 08.05 बजे, वाराणसी से 10.25 बजे, ज्ञानपुर से 11.42 बजे, प्रयागराज से 13.50 बजे, सतना से 16.35 बजे, कटनी से 17.50 बजे, जबलपुर से 19.15 बजे, इटारसी से 23.05 बजे, दूसरे दिन भुसावल से 04.35 बजे, नासिक रोड से 08.03 बजे तथा कल्याण से 10.33 बजे छूटकर पनवेल 12 बजे पहुंचेगी। 


बताया कि वापसी यात्रा में 05320 पनवेल-छपरा साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विषेष गाड़ी सात को पनवेल से 14.20 बजे प्रस्थान कर कल्याण से 15.16 बजे, नासिक से 18.03 बजे, भुसावल से 22.15 बजे, इटारसी से 03.10 बजे, जबलपुर से 07.50 बजे, कटनी से 09.10 बजे, सतना से 10.55 बजे, प्रयागराज से 15.35 बजे, ज्ञानपुर से 17.04 बजे, वाराणसी से 18.30 बजे, गाजीपुर सिटी से 20.02 बजे तथा बलिया से 21.10 बजे छूटकर छपरा 22.30 बजे पहुंचेगी। बताया कि इस विशेष गाड़ी की संरचना में एसएलआरडी के दो, साधारण द्वितीय श्रेणी के नौ, शयनयान श्रेणी के नौ, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के दो तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के एक कोच सहित कुल 23 कोच लगाए जाएंगे।

'