Today Breaking News

उप्र के 12 जिलों में भारी बारिश, 19 में अलर्ट, 80 KM प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश के 12 जिलों में भारी बारिश हो रही है। मंगलवार रात से लगातार बारिश होने के चलते मेरठ, कानपुर, सहारनपुर, आगरा, गाजियाबाद, नोएडा में कई जगहों पर सड़कें जलमग्न हो गईं हैं। कानपुर में बारिश के चलते दीवार गिरने से एक की मौत हो गई। सहारनपुर में एक घर पर बिजली गिर गई। इससे पूरा घर क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि हादसे में घर वाले सुरक्षित रहे। राजधानी लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, बरेली, मुरादाबाद जैसे जिलों में भी रुक-रुककर बूंदा-बांदी हो रही है। इसके अलावा 19 जिलों के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।

कानपुर में दीवार गिरने से एक की मौत, हनुमान मंदिर धंसा

यहां मंगलवार शाम से शुरू हुई बारिश का सिलसिला बुधवार सुबह भी जारी रहा। सुबह हुई जोरदार बारिश से शहर के कई मुख्य मार्केट और सड़कों पर पानी भर गया। अशोक नगर स्थित 80 फ़ीट रोड पर हुनमान मंदिर धंस गया। इससे भक्तों में हड़कंप मच गया। कल्याणपुर थाना क्षेत्र में रावतपुर गांव में दीवार गिरने से मलबे में दबकर एक युवक की मौत हो गयी। 

देर रात से हो रही बारिश के चलते दीवार सुबह अचानक युवक पर गिर गयी। परिवार में युवक इकलौता बेटा था। जूही पुल, नवीन मार्केट, परेड, विजय नगर, जेके मंदिर रोड, गोविंद नगर समेत दर्जनों एरियाज में जलभराव हो गया। वहीं सर्वोदय नगर, किदवई नगर, बर्रा समेत कई जगह रोड धंसी। वहीं जूही पुल पूरी तरह डूब गया। चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय (CSA) के मौसम विज्ञानी के मुताबिक अगले 3 दिन बारिश की संभावना बनी हुई है। अभी तक 36 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है।


आगरा में BJP नेता बाल-बाल बचे, सड़कें डूबीं

शहर में मंगलवार रात से ही भारी बारिश हो रही है। इसके चलते कई इलाकों में सड़कें जलमग्न हो गईं हैं। सड़क पर जलजमाव के चलते BJP नेता बॉबी लाले की कार नाले में फंस गई। वह बाल-बान बच गए। 

चंबल नदी और यमुना का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है। खतरे के निशान के पास दोनों नदियों का पानी पहुंच चुका है। शहर के कई इलाकों में लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।


मेरठ : भारी बारिश ने जिले को बनाया तालतलैया

जिले में पिछले 11 घंटों से लगातार बारिश के बाद शहर तालतलैया बन चुका है। बीआरसी और दफ्तरों में भी पानी भर गया। बीआरसी में सुबह लोग स्टाफ पहुंचा तो पूरा दफ्तर पानी से भरा हुआ था।


सहारनपुर में रात डेढ़ बजे से हो रही बारिश

सहारनपुर में मंगलवार देर रात करीब डेढ़ बजे से लगातार बारिश हो रही है। कई दिनों से पड़ रही उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है। यहां अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है। बारिश के साथ 17 किलोमीटर/घंटा की रफ्तार से हवा भी चलीं। अब तक 6.3 एमएम बारिश हो चुकी है।


यहां थाना तीतरों के गांव कोलाखेड़ी पृथ्वी का पुस्तैनी मकान है। जिसमें उसके बेटे मदन, सतवीर, जसवीर, रोहताश रहते हैं। सभी शादीशुदा है। बड़े बेटे मदन ने बताया कि रात करीब दो बजे तेज आवाज के साथ घर पर बिजली गिरी। बिजली के गिरने से मकान का कुछ हिस्सा गिर गया और दीवारों में दरार आ गई।

थाना तीतरों प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि सुबह ही गांव कोलाखेड़ी में मकान पर बिजली गिरने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर देखा तो कोई जानहानि तो नहीं हुई है। लेकिन मकान का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। परिवार के सदस्य मजदूरी कर अपना पेट पालते हैं।


गाजियाबाद-नोएडा : एक्सप्रेस वे पर पानी भरा

गाजियाबाद और नोएडा में मंगलवार रात से ही बारिश हो रही है। इससे मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस वे पर डासना अंडरपास के पास पानी भर गया है। लालकुआं से नोएडा जाने वाली रोड पर निर्माण कार्य चालू होने से सड़क संकरी थी। उस पर भी पानी भर गया। कस्बा लोनी में हाइवे की पूरी सड़क पानी में डूब चुकी है।

वाराणसी, प्रयागराज, मुरादाबाद, बरेली में हालात स्थिर

वाराणसी, प्रयागराज, बरेली में भी में मंगलवार रात रुक-रुककर बारिश हो रही है। यहां कुछ इलाकों में जलभराव जरूर हुआ लेकिन हालात अभी काबू में है। बारिश के चलते लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली। बरेली में मंगलवार रात से सुबह तक करीब 20 से 25 एमएम बारिश हो चुकी है। मुरादाबाद में भी रात 10 बजे से बारिश हो रही है।


इन जिलों में येलो अलर्ट जारी

उत्तर प्रदेश के देवरिया, गाजीपुर, मऊ, बलिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, शामली, बागपत, मेरठ, हापुड़, कासगंज, अमरोहा, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल और बदायूं में येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार बिजली की गरज चमक के साथ 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से जिलों में हवा चल सकती है।


यहां ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी के मुरादाबाद, रामपुर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और बिजनौर में भारी बरसात की संभावना जताई है। इन जिलों में 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। बिजली गिरने की संभावना है।

'