Weather Update: पूर्वांचल में बादलों का डेरा, कई जगह हल्की बारिश; कई जिलों में भारी बारिश
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. राजधानी लखनऊ के लोगों को आज भी तेज बारिश देखने को नहीं मिलेगी। मंगलवार को भी लखनऊ में दिन भर बादल छाए रहे। वहीं कुछ जगहों पर हल्की व तेज बारिश हुई। वहीं पूर्वांचल व पश्चिमि उत्तर प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को लखनऊ व आसपास के जनपदों में दिन भर बादल छाये रह सकते हैं। कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश जारी रह सकती है। लखनऊ में भी मंगलवार सुबह के समय कई जगह पर हल्की बारिश हुई। वहीं पूर्वी व पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मौसम विभाग ने मंगलवार को भी भारी बारिश की चेतावनी दी है।
राजधानी का अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री रहा। जो सामान्य से एक डिग्री कम है। वहीं न्यूनतम तापमान 26.1 डिग्री रहा। जो सामान्य से 0.02 दो डिग्री अधिक है। आज का तापमान क्रमश: 30 व 26 डिग्री रहने का अनुमान है।
मौसम विभाग के अनुसार लखनऊ में एक-दो दिन बाद तेज बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं मंगलवार को पश्चिमी व पूर्वी उत्तर प्रदेश के अधिसंख्य जनपदों में भारी बारिश हो सकती है।