Today Breaking News

UP Weather Update: मौसम विभाग का उत्तर प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट!

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. इस वक्त पूरे उत्तर प्रदेश में दक्षिणी-पश्चिमी मानसून निष्क्रिय हो गया है। हवा का रूख इस वक्त पछुवा है। इस वजह से पांच-छह दिन प्रदेश में जमकर गर्मी पड़ेगी। पर मौसम विभाग का अलर्ट है कि, आने वाली आठ जुलाई के बाद हवा के रुख बदल जाएगा। बंगाल की खाड़ी से एक बार फिर मानूसनी बादल उठेंगे। और पूरे उत्तर प्रदेश में जमकर बादल बरसेंगे।

जमकर होगी बारिश :-

मौसम निदेशक जे.पी.गुप्त बताते हैं कि, तीन चार दिन की गर्मी के बाद सात आठ जुलाई के बाद बंगाल की खाड़ी से एक बार फिर मानूसनी बादल उठेंगे और उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिलों में बरसेंगे।


सबसे अधिक बारिश महाराजगंज :-

उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं छिटपुट तो कहीं सामान्य बारिश जारी है। बीते 24 घंटों में कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ीं तो कहीं भारी बारिश भी हुई। सबसे अधिक 13 सेंटीमीटर बारिश महाराजगंज के निचलौल में दर्ज की गई। झांसी के चिल्लाघाट पर दो, प्रयागराज के कोरांव, गाजीपुर, हमीरपुर और बांदा के अतर्रा में एक-एक सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई।

ये भी पढ़े: शादी समारोह में पकवान खाने के बाद 2 बच्चों सहित 13 महिलाएं बेहोश

यूपी का सबसे अधिक गर्म जिला आगरा :-

बीते 24 घटों में उत्तर प्रदेश का सबसे अधिक गर्म जिला आगरा रहा, जहां 42 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। मुरादाबाद, लखनऊ, बरेली, मेरठ, अयोध्या, कानपुर मण्डलों में भी दिन का तापमान सामान्य से अधिक रहा।

 
 '