आज 24 घंटे में बदलेगा मौसम: गाजीपुर, मऊ, बलिया, बनारस में आज भी होगी बारिश, प्रदेश के 20 जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश में मानसून का खास असर देखने को मिल रहा है। यूपी के ज्यादातर जिलों में बारिश हो रही है। मौसम विभाग का अनुमान है कि रविवार को भी पश्चिमी इलाके के जिलों में और कानपुर, लखनऊ के इलाकों में बरसात ज्यादा होगी। अगले 24 घंटे के बाद हवाओं में परिवर्तन होने की वजह से बादल में नमी कम होंगी।
वहीं, 16 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। जिसके तहत 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। बिजली की गरज चमक के साथ बरसात होने का अनुमान है। इसी तरह 4 जिलों में 87 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं के चलने व पानी गिरेगा। बता दें कि बीती देर रात तक प्रदेश के 13 जिलों में सबसे ज्यादा बारिश हुई। जिसमें नेपाल से सटे जिला लखीमपुर खीरी में सबसे ज्यादा बरसात होना दर्ज किया है। लखनऊ में भी अचानक शनिवार देर रात हुई तेज बरसात से लोगों को बहुत राहत मिली है।
आज भी होगी बरसात
मौसम विभाग ने पश्चिम उप्र में कई स्थानों पर और पूर्वी उप्र में कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश होने के आसार हैं। विभाग ने शुक्रवार को शाहजहांपुर, हमीरपुर, बांदा, हरदोई, कानपुर व उन्नाव में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी दी है। विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, 25 जुलाई को पश्चिमी उप्र में कुछ स्थानों पर और पूर्वी उप्र के वाराणसी, मऊ, गाजीपुर, बलिया समेत में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।
येलो अलर्ट: 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के आसार हैं। बांदा, हमीरपुर, जालौन, औरैया, इटावा, फतेहपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कन्नौज, मैनपुरी, एटा, फिरोजाबाद, फर्रुखाबाद, हरदोई, संभल, मुरादाबाद, रामपुर जिले में बिजली की गरज चमक के साथ बरसात होने का अनुमान लगाया है।
ऑरेंज अलर्ट : शाहजहांपुर, पीलीभीत, बदायूं बरेली जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए 87 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं तक चल सकती हैं। इस के साथ ही बिजली की गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।
ये भी पढ़े: सावन के हर सोमवार पर बन रहा विशेष संयोग, भगवान शिव की स्तुति से मनोकामना पूर्ण होगी