बनारस से गुजरात के लिए नई साप्ताहिक ट्रेन 'वाराणसी -गांधीनगर एक्सप्रेस', PM मोदी करेंगे वर्चुअल शुभारंभ
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के गृहराज्य को संसदीय क्षेत्र से जोड़ने की एक और कड़ी तैयार हो गई है। वाराणसी और गांधी नगर (गुजरात) के बीच नई साप्ताहिक ट्रेन की सौगात काशी वासियों को मिलेगी। जिसका वर्चुअल शुभारंभ शुक्रवार को प्रधानमन्त्री के हाथों किया जाएगा।
उद्घाटन के दिन गांधीनगर से विशेष ट्रेन संख्या- 09468 चलाई जाएगी। हरी झंडी का इसारा मिलते ही ट्रेन शाम 4.50 बजे वाराणसी के लिए प्रस्थान करेगी। अहमदाबाद, उज्जैन, बीना, झांसी, प्रयागराज के रस्ते अगले दिन शनिवार को शाम 5.40 बजे कैंट स्टेशन (वाराणसी जंक्शन) पहुंचेगी। नई साप्ताहिक ट्रेन के बाबत गुरूवार की शाम रेलवे बोर्ड ने सम्बन्धित क्षेत्रीय रेलवे को पत्र जारी कर दिया है। नए ट्रेन के संचालन की तैयारी की जा रही है। ट्रेन का प्राइमरी मेंटेनेस कैंट स्टेशन ( वाराणसी जंक्शन) पर ही कराया जाएगा।
प्रत्येक बुधवार को चलेगी नियमित ट्रेन
वाराणसी -गांधीनगर एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार को नियमित रूप से चलेगी। गाड़ी संख्या भी जारी कर दिया गया है। रेलवे प्रशासन के अनुसार गाड़ी संख्या - 22467 वाराणसी जंक्शन से शाम 3.15 बजे चलेगी। अगले दिन गुरुवार को शाम 3.20 बजे गांधीनगर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या - 22468 गांधी नगर स्टेशन से गुरुवार को रात्रि 11.15 बजे प्रस्थान करेगी। अगले दिन शुक्रवार को रात्रि 11.30 बजे कैंट स्टेशन पर आगमन होगा। प्रयागराज, गोविंदपुरी, झांसी, बीना, संत हरिदासनगर, उज्जैन, रतलाम, गोधरा, छायापुरी, आनंद व अहमदाबाद स्टेशन पर भी ट्रेन का ठहराव होगा।