Weather Update: 48 घंटे में गाजीपुर, बलिया, वाराणसी समेत पूर्वांचल समेत कई जिलों में भारी बारिश के आसार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. इस बार के मॉनसूनी सीजन में मौसम अपने अजब गजब रूप दिखा रहा है. पहले तो ये कि समय से एक हफ्ते पहले ही मॉनसून का आगमन हो गया.
मौसम विभाग के अभी तक के अनुमान के मुताबिक 8 जुलाई तक तराई और पूर्वी यूपी के लगभग सभी जिलों में बारिश होगी. कहीं कहीं तो भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की गयी है. दूसरी तरफ बुंदेलखंड और ब्रज क्षेत्र के जिलों में इसी दौरान तेज गर्मी यानी लू चलने की चेतावनी जारी की गयी है. इन जिलों में दिन का अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है.
ये भी पढ़े : वाराणसी से बक्सर फोरलेन निर्माण के लिए जमानियां, दिलदारनगर, भदौरा, गहमर, चौसा होते हुए बक्सर तक सर्वे शुरू
मौसम विभाग ने अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर में तपिश की चेतावनी जारी की है. इनमें से कुछ जिलों जैसे आगरा, झांसी और अलीगढ़ में आज गुरुवार को दिन का अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है. इसे बरसात में लू चलना भी कह सकते हैं. शुक्रवार से स्थितियां बदल सकती हैं और तापमान में कमी देखी जायेगी.
फिनाले क्लीयरेंस सेल, टीवी, फ्रिज.. पर 50% तक छूट
इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
दूसरी तरफ पूर्वांचल और तराई के कई जिलों में अगले 48 घण्टों तक भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की गयी है. अभी तक के अनुमान के मुताबिक देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच और लखीमपुर खीरी में भारी बारिश हो सकती है. फिलहाल इतनी राहत जरूर मिली है कि पिछले तीन दिनों से जारी भारी उमस से थोड़ी राहत मिली है. हल्की हवाओं के चलने से भले ही तापमान चढ़ा है लेकिन, पसीने वाली गर्मी से थोड़ी राहत मिली है.
ये भी पढ़े: गाजीपुर, बलिया, मऊ समेत 12 जिलों के युवाओं के लिए वाराणसी में होगी सेनाभर्ती, ऑनलाइन करें रजिस्ट्रेशन