UP Weather Alert: पूर्वांचल में आज दोपहर बाद होगी बारिश, उत्तर प्रदेश के इन जिलों में कल से होगी झमाझम बारिश, ऑरेंज अलर्ट भी जारी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. मौसम विभाग ने ताजा अनुमान जारी करते हुए बताया है कि पूर्वांचल समेत लखनऊ और इसके आसपास के जिलों में आज दोपहर बाद तक झमाझम बारिश हो सकती है. इसके साथ ही हवा के तेज झोंकों के भी चलने का अनुमान हैं.
जिन जिलों में रविवार दोपहर बाद तक बारिश की संभावना जताई गयी है, वे जिले वाराणसी, गाजीपुर, बलिया, मऊ, गोरखपुर, लखनऊ, रायबरेली, प्रतापगढ़, जौनपुर, अयोध्या, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, फतेहपुर, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, हरदोई, बस्ती, अम्बेडकर नगर, गोण्डा और शाहजहांपुर हैं. इसके अलावा ये भी अनुमान लगाया है कि कल सोमवार से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिले भी बारिश से तर-बतर हो सकेंगे.
लम्बे समय से गर्मी और उमस की मार झेल रहे पश्चिमी यूपी को राहत मिलने वाली है. मॉनसून के आगमन के बाद से ही पूर्वी यूपी में तो ठिकठाक बारिश हुई है, लेकिन पश्चिमी यूपी में इसका अभाव ही रहा है. अब मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक रविवार से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में पूर्वी यूपी के जिलों की तुलना में ज्यादा बारिश होगी. इसके लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है. यानी बारिश के दौरान लोगों को बाहर न निकलने की सलाह दी गयी है.
कई जिलों में हुई बारिश
पिछले 24 घण्टे में प्रदेश के कई जिलों में बारिश दर्ज की गयी, लेकिन इसका खासा असर नहीं रहा. लगातार दूसरे दिन सबसे ज्यादा बारिश बलिया में 34 मिलीमीटर दर्ज की गयी. जबकि 4 मिमी सुल्तानपुर और 2 मिमी कानपुर में बारिश दर्ज की गयी.
लखनऊ में भी बारिश की संभावना जताई गयी थी लेकिन सिर्फ हवा का रूख ही बदल सका, बौछारें नहीं गिरीं. ये जरूर है कि हवाओं के रूख के बदलने से मौसम के तल्ख मिजाज में थोड़ी नरमी जरूर आयी है. शनिवार को दिन का अधिकतम तापमान प्रदेश के किसी भी शहर में 40 डिग्री सेल्सियस के पार नहीं गया. सभी शहरों में तापमान 35 डिग्री के आसपास ही रहा. ऐसा लगता है कि अगले हफ्ते में गर्मी और उमस से राहत मिलती रहेगी. बारिश से और ज्यादा सुकून मिल सकेगी.