यूपी के पॉलिटेक्निक में प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की समय सीमा फिर बढ़ी, अब 30 जुलाई तक कर सकेंगे अप्लाई
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ। JEECUP JEE Polytechnic 2021: उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा परिषद से संबद्ध पॉलिटेक्निक संस्थाओं में प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की समय सीमा फिर बढ़ गई है। अब अभ्यर्थी 30 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे। रविवार शाम तक प्रवेश के लिए करीब तीन लाख आवेदन आ चुके थे, जबकि 3.54 लाख अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करा लिया था। आवेदन पूरा होने के बाद अगस्त के अंत या फिर सितंबर में ऑनलाइन परीक्षा कराने की तैयारी है।
उत्तर प्रदेश में प्राविधिक शिक्षा परिषद लखनऊ से संबद्ध राजकीय, अनुदानित व निजी क्षेत्र की पॉलिटेक्निक संस्थाओं में चल रहे विभिन्न डिप्लोमा व परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश होना है। शैक्षिक सत्र 2021-22 में प्रवेश के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 जुलाई रही है, इसे बढ़ाकर 25 जुलाई किया गया था।
प्रभारी सचिव रामरतन ने बताया कि आवेदन की अंतिम तारीख अब 30 जुलाई कर दी गई है, अभ्यर्थी तय समय में पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा पॉलिटेक्निक 2021 की तारीखें जल्द घोषित की जाएंगी। तारीखें वेबसाइट व पोर्टल पर घोषित की जाएंगी। अगस्त के अंत व सितंबर माह में ऑनलाइन परीक्षा कराने की तैयारी है। कैंडिडेट्स की संख्या के अनुसार परीक्षा के टाइम और शिफ्ट की जानकारी प्राविधिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी।
ऐसे करें आवेदन : ऑनलाइन आवेदन करने के लिए, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeecup.nic.in पर जाएं। अब होमपेज पर उपलब्ध संबंधित ग्रुप के लिए एप्लीकेशन फॉर्म लिंक पर क्लिक करें। अब एक नया पेज ओपन होगा। यहां न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। अब निर्देशों को ठीक प्रकार से चेक करके प्रोसीड करें। इसके बाद, मांगे गए विवरण दर्ज कर सबमिट करें। अब आपको अप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा। इसके जरिये साइन इन करके आगे की आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें।
प्रवेश की तैयारी
विषय : पंजीकरण : आवेदन
इंजीनियरिंग : 233660 : 196043
फार्मेसी : 79480 : 69824
अन्य : 41617 : 27056
अब तक आवेदन : 3,54,757
पॉलिटेक्निक पर एक नजर
सरकारी संस्थान : 150
सहायता प्राप्त संस्थान : 19
निजी संंस्थान : 1202