Today Breaking News

UP Lekhpal Bharti 2021: लेखपाल के 7882 पदों के लिए कब होगी परीक्षा, यहाँ जाने एग्जाम पैटर्न से लेकर सिलेबस तक की पूरी जानकारी पाए

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन (UPSSSC) ने यूपी में लेखपाल के 7882 पदों के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा के तारीखों की घोषणा कर दी है। UPSSSC द्वारा जारी किए गए नोटिस के मुताबिक लेखपाल के 7882 पदों के लिए नवंबर माह में परीक्षा का आयोजन होगा। 

UP Lekhpal Bharti

गौरतलब है इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों का 20 अगस्त को आयोजित होने वाली प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) में उतीर्ण होना आवश्यक है। PET के आयोजन के बाद UPSSSC जल्द ही PET के परिणामों की घोषणा करेगी और उसके तुरंत बाद लेखपाल के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 


अगर आप भी इस भर्ती के लिए या अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और आपको तैयारी के लिए सही किताबों की जरूरत है, तो आपको तुरंत सफलता के फ्री ई-बुक्स का इस्तेमाल शुरू कर देना चाहिए।


इस पैटर्न पर आयोजित होगी लेखपाल भर्ती परीक्षा :

UPSSSC द्वारा लेखपाल के पदों के लिए आयोजित किए जाने वाले भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों से कुल 100 नंबर के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे और इसे हल करने के लिए उन्हें 90 मिनट का समय मिलेगा। इस भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों से सामान्य हिंदी, गणित, सामान्य ज्ञान तथा ग्राम समाज एवं विकास जैसे टॉपिक्स से प्रश्न पूछे जा सकते हैं। इन चारों टॉपिक्स से इस परीक्षा में 25-25 मार्क्स के 25 प्रश्न पूछे जा सकते हैं। 


क्या हो सकता है सिलेबस :

इस परीक्षा के सामान्य हिंदी सेक्शन में अभ्यर्थियों से अलंकार, रस, समास, पर्यायवाची, विलोम, तत्सम एवं तद्भव, संधियां, वाक्यांश, लोकोक्तियां एवं मुहावरे और त्रुटि से संबंधित अनेकार्थी शब्द जैसे प्रश्न पूछे जा सकते हैं, जबकि सामान्य ज्ञान सेक्शन में अभ्यर्थियों से सामान्य विज्ञान, राष्ट्र तथा अर्न्तराष्ट्रीय महत्व की समायिक घटनायें, भारत का इतिहास,भूगोल, राजव्यवस्था, तथा अंतराष्ट्रीय भूगोल और घटनाओं से संबंधित प्रश्न पूछे जा सकते हैं। 

इसके अलावा ग्राम समाज एवं विकास सेक्शन में ग्राम विकास, ग्राम विकास योजनायें एवं प्रबन्धन, ग्राम विकास शोध प्रणालियाँ, ग्रामीण स्वास्थ्य योजनाऐं, ग्रामीण समाजिक विकास, ग्राम विकास और भूमि सुधार जैसे टॉपिक्स से तथा गणित के सेक्शन में अंकगणित एवं सांख्यकी, बीजगणित और रेखागणित के विभिन्न टॉपिक्स से प्रश्न पूछे जा सकते हैं।

'