Today Breaking News

Ghazipur: गर्मी उमस से हाल-बेहाल, विद्युत कटौती से बिलबिलाए लोग

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गर्मी और उमस ने हाल-बेहाल कर रखा है तो बिजली कटौती कोढ़ में खाज साबित हो रही है। चिप-चिप के बीच लोग पसीने-पसीने हो रहे हैं। ऐसे में बिजली संकट उपभोक्ताओं के लिए मुसीबत बनी हुई है। आसमान से जहां सूर्य की किरणों से आग उबल रही है। ऐसे मौसम में बत्ती का गुल होना खल रहा है। घंटों विद्युत आपूर्ति बंद की जा रही है। बिजली के अभाव में उपभोक्ता त्राहि-त्राहि कर उठे हैं। आए दिन होने वाले लोकल फाल्ट से भी आपूर्ति घंटों बाधित रहती है। इस सबके बावजूद विभागीय अधिकारी समस्या की ओर से पूरी तरह से बेखबर हैं।

विद्युत विभाग की ओर से पूर्व घोषित शेड्यूल के अनुसार नगर में 24 घंटे तथा ग्रामीण अंचलों में 20 घंटे विद्युत आपूर्ति करने के निर्देश हैं। हालांकि इसका कहीं अनुपालन नहीं हो रहा है। कटौती के कारण शेड्यूल के मुताबिक बिजली नहीं मिल रही है। इस उमस भरी गर्मी में किसी को कहीं राहत नहीं है। लोग पसीना- पसीना होने के साथ व्याकुल हो पेड़ पौधों की छांव का आसरा लेते नजर आ रहे हैं। नगर में बिजली रह-रह कर ट्रिप कर जा रही है। बिजली न रहने पर उपभोक्ताओं का बुरा हाल हो गया है। विद्युत विभाग के अधिकारी समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। ऐसे में पंखे-कूलर शोपीस बने हुए हैं।


लोग बोले ...

गजब की गर्मी पड़ रही है। गर्मी के कारण जीना मुहाल हो गया है। ऐसे में बिजली कटौती भी काफी परेशान कर रही है। शेड्यूल के मुताबिक बिजली नहीं मिल रही है।- राजू,  सोनबरसा।


गर्मी के कारण बिजली कटौती कोढ़ में खाज साबित हो रही है। रह-रह कर बिजली ट्रिप होने से काफी परेशानी हो रही है। महेश, बिरनो।


उमस के कारण बुरा हाल हो रहा है। बारिश नहीं होने के कारण काफी समस्या हो रही है। अगर बारिश हो जाती तो थोड़ी राहत मिल जाती।- संदीप, दुल्लहपुर।

सूरज की गर्मी आग बरसा रही है। उमस के कारण जीना मुहाल हो गया है। उस पर से रह-राह कर बिजली नहीं मिलने से काफी समस्या हो रही है।-कासिम ,महेशपुर।


अघोषित बिजली कटौती से परेशानी

जिले भर में आए दिन अघोषित बिजली कटौती हो रही है। इससे लोगों की दिनचर्या गड़बड़ हो गई है। लोकल फाल्ट के नाम पर दिन भर कटौती होती है। शिकायत के बावजूद अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। क्षेत्रीय लोगों ने शेड्यूल के हिसाब से आपूर्ति बहाल कराने की मांग की है।

'