Ghazipur: पोखरी और गंगा में डूबने से दो युवकों की मौत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के भांवरकोल थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में रविवार की शाम पोखरी और गंगा में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद परिजनों के रोने-बिलखने से दरवाजे पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।
पुलिस के अनुसार, अजईपुर सजना निवासी राकेश सैनी(27) अपने ममेरे भाईयों के साथ ऑटो रिक्शा चालक बिट्टू के वाहन पर सवार होकर लोहारपुर के जोगीवीर गंगा घाट पर शाम छह बजे स्नान करने गया था। नहाते समय राकेश और उसके ममेरे भाइयों का पैर फिसल गया और तीनों गहरे पानी में डूबने लगे। साथ में स्नान कर रहे आटो चालक बिट्टू ने दोनों ममेरे भाइयों को सही सलामत तो निकाल लिया, लेकिन राकेश सैनी को बचा नहीं पाया।
हादसे की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों एवं परिवार के सदस्यों की भीड़ लग गई। स्थानीय गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद राकेश को पानी से बाहर निकाला। परिवार के लोग उसे अचेतावस्था में उपचार के लिए बिहार प्रांत के बक्सर जनपद स्थित एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इधर शव घर आते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं दूसरी तरफ मनियां गांव में गौतम(18) देर शाम तालाब के पास गया था। पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया। परिजनों एवं ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक के शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों के रोने-बिलखने से गांव में सन्नाटा छा गया।