Today Breaking News

Ghazipur: चार उपकेंद्रों समेत 200 गांव की बिजली गुल, ग्रामीण परेशान

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सैदपुर क्षेत्र में जौहरगंज से आने वाली मेनलाइन का तार कटने से चार उपकेंद्रों की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। 

जौहरगंज से मेन पावर सप्लाई देने वाली अंडरपास लाइन रोड एनएच-31 के पास करीब आठ बजे दिन में अंडरग्राउंड तार कट जाने के कारण करीब दो सौ गांव की बत्ती गुल हो गई। इससे पेयजलापूर्ति पर भी असर पड़ा। कर्मचारी मरम्मत में लगे रहे, लेकिन देर शाम तक आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी थी।


एनएच 31 पर फोरलेन का काम कर रही जेसीबी से मेनलाइन का तार कट जाने से चार उपकेंद्रों भीमापार, मिर्जापुर, बहरियाबाद, सादात पावर हाउस पर बिजली सप्लाई ठप हो गई है। 


इससे मकदूमपुर, भीमापार, सेमरौल, रामदासपुर, बहरियाबाद, मिर्जापुर, जगदीशपुर, गौरा, कैथवलिया, खजूरहट, बड़ागांव, कबीरपुर, देवापार, मनझरिया, हथौड़ा, प्यारेपुर, विष्टि सहित करीब दो सौ गांव की आपूर्ति प्रभावित हो गई। इसकी जानकारी होते ही विद्युत विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मरम्मत में लग गए। इस संबंध में जेई पत्तू लाल यादव ने बताया कि तार दुरुस्त करवाया जा रहा है। जल्द ही विद्युत आपूर्ति बहाल की जाएगी।

'