रोडवेज बसों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगाने पर परिवहन विभाग ने जताई नाराजगी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगाने पर परिवहन विभाग ने नाराजगी जाहिर की है। परिवहन विभाग ने परिवहन निगम को पत्र लिखकर बसों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने को कहा है। कहा है कि हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगाने पर फिटनेस प्रमाणपत्र नहीं मिलेगा। बसों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने को लेकर परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक ने क्षेत्रीय प्रबंध को निर्देश दिया था। इसके लिए 31 जनवरी-2021 तिथि मुकर्रर की थी लेकिन स्थानीय अधिकारियों ने नजर अंदाज कर दिया।
वाराणसी परिक्षेत्र में कुल आठ डिपो में 525 बसें संचालित होती हैं। इनमें से 474 निगम की है और 51 बसेें अनुबंधित हैं। वहीं, परिवहन विभाग में करीब साढ़े नौ लाख छोटे-बड़े वाहन पंजीकृत हैं। नए वाहनों में डीलर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगा रहे हैं। पुराने वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने को लेकर काफी दिनों से मंथन चल रहा है। फिलहाल परिवहन विभाग हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं होने पर रसीद काटकर वाहन स्वामी को जल्द से जल्द लगाने को कह रहा है।
शासन के निर्देश पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) सर्वेश चतुर्वेदी ने सभी डीलरों को पुराने वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा मुख्यालय ने भी अपना अलग से वेबसाइट लांच किया है जिससे वाहन स्वामियों को कोई परेशानी नहीं हो। एआरटीओ का कहना है कि जब तक किसी वेंडर को पुराने वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने का ठेका नहीं दिया जाता है तब तक डीलर ही पुराने वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाएंगे। रोडवेज बसों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने के लिए परिवहन निगम को पत्र लिखा गया है।