Ghazipur: दिलदारनगर-ताड़ीघाट तक चलने वाली पैसेंजर ट्रेन नहीं चलाने को लेकर ट्रैक जाम की चेतावनी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. दीनदयाल उपाध्याय नगर जंक्शन से दिलदारनगर-ताड़ीघाट तक चलने वाली पैसेंजर ट्रेन को पूर्व की तरह तीन फेरे में नहीं चलाये जाने से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। इस समस्या को लेकर ग्रामीण अब रेल विभाग के खिलाफ आंदोलन का मन मनाने लगे हैं।
उन्होंने बताया कि इस ट्रेन को केवल शाम में एक बार ही चलाया जा रहा है। इससे आम यात्रियों को आवागमन में भारी कठिनाइ उठानी पड़ रही है। जबकि पहले यह ट्रेन दिन में तीन फेरे में चलायी जाती थी। इससे इन क्षेत्रों के यात्रियों को काफी सहूलियत होती थी।
लॉकडाउन की आड़ में सरकार मनमानी पर उतारू हो गयी है। 17 जुलाई को नगसर रेलवे स्टेशन पर सांकेतिक रूप से केंद्रीय रेल मंत्री के लिए ताली और थाजी बजाकर स्वागत करने के साथ ही दानापुर मंडल रेल प्रबंधक से उक्त ट्रेन को पहले की तरह दिन में तीन फेरे में चलाने की मांग की जायेगी। अगर इस सांकेतिक चेतावनी पर ध्यान नहीं दिया गया, तो अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में रेल चक्का जाम के लिए बाध्य होना पड़ेगा।