Today Breaking News

7 अगस्त से फिर दौड़ेगी तेजस एक्सप्रेस, जानें- कितने दिन होगा संचालन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. देश की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस का संचालन एक बार फिर से भारतीय रेल खानपान एवं पर्यटन निगम (आइआरसीटीसी) सात अगस्त से करने का निर्णय किया है। आइआरसीटीसी के प्रस्ताव पर रेलवे बोर्ड ने मुहर लगा दी है। 

सात अगस्त से ही लखनऊ-नई दिल्ली के साथ-साथ मुंबई-अहमदाबाद तेजस एक्सप्रेस का संचालन होगा। लखनऊ से नई दिल्ली तेजस एक्सप्रेस का संचालन सप्ताह में चार दिन होगा। लखनऊ से नई दिल्ली के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस का संचालन कभी लगातार नहीं हो पाया। चार अक्टूबर 2019 को देश की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस का संचालन शुरू हुआ था।


रेलवे अफसरों के मुताबिक पिछले साल कोरोना में यात्री न मिलने के कारण 19 मार्च से तेजस एक्सप्रेस का संचालन बंद कर दिया गया था। फिर दशहरे से पहले 17 अक्टूबर से तेजस एक्सप्रेस का संचालन शुरू किया गया। दीपावली बीतने के बाद यात्रियों की कमी के चलते तेजस एक्सप्रेस का संचालन एक बार फिर बंद कर दिया गया था।आइआरसीटीसी ने 14 फरवरी से फिर तेजस का संचालन आरंभ किया।


होली के आसपास तो तेजस को खूब यात्री मिले, लेकिन बाद में यात्रियों का टोटा शुरू हो गया। ऐसे में आइआरसीटीसी ने बीते चार अप्रैल से एक बार फिर तेजस का संचालन अगले आदेश तक रद्द कर दिया था। तेजस एक्सप्रेस (82501/82502) का संचालन शुक्रवार, शनिवार, रविवार और सोमवार को किया जाएगा। तेजस एक्सप्रेस लखनऊ जंक्शन से सुबह 6:10 बजे रवाना होकर नई दिल्ली 12:25 बजे पहुंचती है। वापसी में नई दिल्ली से तेजस एक्सप्रेस 15:40 बजे चलकर लखनऊ 22:05 बजे पहुंचती है।

'