Ghazipur: मांगों की अनदेखी के विरोध में सड़क पर उतरेंगे शिक्षक
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने प्राथमिक विद्यालय सुहवल पूर्वी पर बुधवार को बैठक कर आंदोलन की रणनीति बनाई। मांगों की अनदेखी के विरोध में सड़क पर उतरने की चेतावनी दी गई। साथ ही पुरानी पेंशन को बहाल करने का मुद्दा प्रमुखता से उठाया।
ब्लाक अध्यक्ष भगवती प्रसाद तिवारी ने कहा कि सरकार को हर हाल में मांगों को पूरा करना होगा। जब एक दिन का सांसद व विधायक पेंशन का हकदार है तो अपना पूरा जीवन सरकार की सेवा में समर्पित करने वाले शिक्षकों के साथ मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
पुरानी पेंशन, कैशलेस सुविधा, प्रमोशन, स्थानांतरण, एसीपी, सामूहिक बीमा, शिक्षा सेवा विधेयक, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की नियुक्ति जैसी मांगों को अनसुना किया जा रहा है।
जिला पर्यवेक्षक अनिल कुमार, इंद्रासन यादव, इकबाल अंसारी, प्रेम उपाध्याय, विनोद कुशवाहा, सत्यप्रकाश श्रीवास्तव, मनोरमा सिंह, शेषनाथ सिंह, प्रवीण शुक्ल आदि थे। अध्यक्षता भगवती प्रसाद तिवारी व संचालन विजयेंद्र सिंह ने किया।
मुहम्मदाबाद : उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक इकाई की बीआरसी परिसर में हुई बैठक में शिक्षकों ने शिक्षक हितों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि सरकार उनके मामले को लेकर उदासीन रवैया अपना रही है। निर्णय लिया कि शिक्षक अपनी समस्याओं व मांगों को अब ट्यूटर के माध्यम से ट्वीट कर सरकार के सामने रखेंगे। राजीव ओझा, योगेंद्र यादव, सुरेश राय, अमरनाथ यादव, मनोहर यादव, राजेश राय, कन्हैया यादव आदि थे। अध्यक्षता अनिल कुमार राय ने की।